मुस्लिम समाज को संगठित करने में भी संस्था के प्रयास सार्थक हो रहे : नईम खान

मुस्लिम समाज को संगठित करने में भी संस्था के प्रयास सार्थक हो रहे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Dec 2020 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 21 Dec 2020 02:13 AM (IST)
मुस्लिम समाज को संगठित करने में भी संस्था के प्रयास सार्थक हो रहे : नईम खान
मुस्लिम समाज को संगठित करने में भी संस्था के प्रयास सार्थक हो रहे : नईम खान

जागरण संवाददाता, जालंधर : मुस्लिम संगठन पंजाब की बैठक रविवार को मदरसा जामिया युसूफिया गुलशन रजा, गांव टड्डा में हुई। एसएस हसन व जसीमुद्दीन मदीना की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्था के प्रधान एडवोकेट नईम खान ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। वहीं, भविष्य कार्यों के बारे में भी जानकारी दी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लक्ष्य लेकर संस्था की शुरुआत की थी, उसे पूरा करने के लिए हर सदस्य तन, मन व धन के साथ सेवाएं दे रहा है। एसएस हसन ने कहा कि मुस्लिम समाज को संगठित करने में भी संस्था के प्रयास सार्थक हो रहे हैं। पंजाब बिल्डिग एंड अदर कंस्ट्रक्शन बोर्ड के प्रदेश सदस्य जब्बार खान ने संस्था की गतिविधियों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि संस्था समाज सेवा के कार्यो में आगे रही है। समाजसेवा के कार्य आगे भी जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वे किसानों के आंदोलन में पूरी तरह से साथ है। किसानों के हक के लिए वे आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने इस समाज सेवा के काम में सहयोग देने पर संस्था के सदस्यों का आभार जताया। बैठक में जसीमुद्दीन मदीना को जिला उपप्रधान, मूसा राजा, सलीम अनवर को सचिव व रहमत अली को गुर्जर बिरादरी का प्रधान नियुक्त किया गया। इस मौके पर उनके साथ मोबीन ठेकेदार, इमाम कारी अब्दुल सलाम, शहजाद सलमानी, तबरेज बनारसी, अरशद ठेकेदार, मोहम्मद शकील, जसीमुद्दीन मदीना, रहमत अली सभ्रवाल, सोनी पहलवान, ताहिर अहमद, राशिद अहमद, शहाबुद्दीन आरजू, तस्लीम अंसारी, सरफराज खान, वाहिद गदाईपुर, वाहिद मूसा राजा, मौलाना सलीम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी