धनतेरस पर बरसा धन, 22 करोड़ का कारोबार

नोटबंदी, जीएसटी व महंगाई को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयास धरे के धरे रह गए। दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस पर जिंदगी के तराजू में महंगाई पर खुशियों का पलड़ा भारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:00 AM (IST)
धनतेरस पर बरसा धन, 22 करोड़ का कारोबार
धनतेरस पर बरसा धन, 22 करोड़ का कारोबार

शाम सहगल, जालंधर

नोटबंदी, जीएसटी व महंगाई को लेकर लगाए जा रहे तमाम कयास धरे के धरे रह गए। दीपावली से दो दिन पूर्व धनतेरस पर जिंदगी के तराजू में महंगाई पर खुशियों का पलड़ा भारी रहा। सप्ताह के पहले दिन मार्केट का आलम ये रहा कि दिन भर ही नहीं बल्कि देर रात तक भी लोग शुभ खरीदारी करते रहे। खास दिन पर शुभ खरीदारी को लेकर शहर में ज्वेलरी, बर्तन, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स ने 22 करोड़ का कारोबार किया।

दरअसल, जीएसटी के बाद पेट्रोल व डीजल के बढ़े दामों के चलते मार्केट ठंडी होने की संभावना जताई जा रही थी। जबकि, हालात इससे बिल्कुल जुदा रहे। 'दैनिक जागरण' की टीम ने जब हार्ट ऑफ सिटी माडल टाउन का दौरा किया तो यहां पर हर कोई खरीदारी में व्यस्त था। ऐसा लग रहा था मानों उत्सव चल रहा हो। इसके बाद बर्तन बाजार पहुंचे तो यहां पर दुकानदारों के पास बात करने का भी समय नहीं था। वहीं, ग्राहकों की भीड़ बाजार में उत्साह का प्रमाण दे रही थी। गोल्ड मार्केट ने किया 6 करोड़ का कारोबार

धनतेरस पर सोना, चांदी व डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी का क्रेज रहता है। यही कारण रहा कि ज्वेलरी मार्केट से लेकर सोने का पारंपरिक बाजार लाल बाजार तथा सर्राफा बाजार में भी लोगों की भीड़ देर रात तक उमड़ी। खास बात यह रही कि पिछले कुछ दिनों से ज्वेलरी की बु¨कग करवाने वाले ग्राहकों ने धनतेरस, पर डिलीवरी ली। जिसके चलते सप्ताह के पहले ही दिन गोल्ड मार्केट ने 6 करोड़ का कारोबार किया। इस बारे में जावेरी गुजरांवाला के रमन नेगी बताते है कि धनतेरस को लेकर पहले ही तैयारी की गई थी। जिसके तहत नए डिजाइन की ज्वेलरी इजाद करने से लेकर हर वर्ग की पहुंच के मुताबिक उत्पाद उतारे गए। चमका स्टील बर्तनों का कारोबार

इसी तरह धनतेरस को लेकर शहर का बर्तन बाजार तड़के से लेकर देर रात तक चमका। इस बारे में बर्तन बाजार के थोक व रिटेल काराबोरी अनिल शर्मा लाडी बताते हैं कि धनतेरस पर लोगों की मांग के चलते ही बाजार समय से पहले खुल गया। शहर के बर्तन बाजार का कारोबार इस बार 4.5 करोड़ का रहा। ऑटो मार्केट पर भी मां लक्ष्मी की कृपा

धनतेरस को लेकर ऑटो मार्केट में भी रौनक दिन भर बरकरार रही। धनतेरस पर खरीदी गई हर वस्तु का कई गुणा लाभ मिलने के चलते लोगों ने दो तथा चारपहिया वाहनों की डिलीवरी ली। शहर की ऑटो मार्केट ने धनतेरस पर 4.5 करोड़ का कारोबार किया। इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार भी हुआ रोशन

दीपावली की खरीदारी भी लोग धनतेरस पर ही कर लेते हैं। यही कारण रहा कि खरीदारी के लिए शुभ मुहुर्त पर ही लोगों ने दीपावली की शॉ¨पग भी कर ली। इस क्रम में इलेक्ट्रिकल लड़ियों से लेकर डेकोरेशन तथा इलेक्ट्रॉनिक्स में एलईडी से लेकर एसी तथा रेफ्रिजरेटर से लेकर कई प्रकार के उत्पादों की खरीदारी की। दोनों मार्केट ने शुभ खरीदारी को लेकर करीब 7 करोड़ का कारोबार किया।

chat bot
आपका साथी