एपीजे के डिजाइन विभाग ने रंगों पर करवाई परिचर्चा

एपीजे कॉलेज आफ फाइन आ‌र्ट्स के बैचलर आफ डिजाइन विभाग द्वारा मेस्ट्रोज प्लेट विषय पर परिचर्चा करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 12:52 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 12:52 AM (IST)
एपीजे के डिजाइन विभाग ने रंगों पर करवाई परिचर्चा
एपीजे के डिजाइन विभाग ने रंगों पर करवाई परिचर्चा

जासं, जालंधर : एपीजे कॉलेज आफ फाइन आ‌र्ट्स के बैचलर आफ डिजाइन विभाग द्वारा मेस्ट्रोज प्लेट विषय पर परिचर्चा करवाई गई। इसमें बनारस हिदू यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रो. प्रणाम सिंह ने कहा कि कलाकार को प्रकृति के सानिध्य में जरूर रहना चाहिए। इससे उसकी कला में मौलिकता व स्वाभाविकता का गुण उभरता है। रंगों के प्रयोग में हर कलाकार की अपनी पसंद होती है। चित्रकला में दक्षता हासिल करने के लिए स्केचिग मूल आधार है, इसके बिना आप चित्रकला में दक्षता हासिल नहीं कर सकते। प्रिसिपल डॉ. सुचरिता ने इस परिचर्चा के सफल आयोजन के लिए राजेश कलसी के प्रयासों की भरपूर सराहना की। ऑनलाइन पेंटिग में सपना फ‌र्स्ट

जासं, जालंधर : लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में एनसीसी डिपार्टमेंट की छात्राओं ने लेफ्टिनेंट डॉ. रुपाली राजदान के निर्देशन पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिग कंपीटिशन में भाग लिया। ये आयोजन नशा विरोधी दिवस के संदर्भ में करवाया गया था। इसमें कैडेट सपना ने पहला, प्रभलीन कौर ने दूसरा, अनामिका व संगीता ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया। प्रिसिपल डा. नवजोत ने लेफ्टिनेंट डा. रुपाली की तरफ से करवाए गए इस प्रयास को सराहा। अनमोल ने पास की एनएमएमएस की परीक्षा

संवाद सूत्र, शाहकोट : सरकारी मिडिल स्कूल मीऐवाल अराइयां ब्लॉक शाहकोट-1 के अनमोल ने एनएमएमएस की परीक्षा पास कर ली है। स्कूल मुखी नरेंद्र शर्मा ने अनमोल ने जिला जालंधर में 16वां स्थान पाया है। अब अनमोल के 12वीं की पढ़ाई तक हर माह एक हजार रुपये मिलेंगे। गांव के सरपंच गुरमेल सिंह तथा रिया रानी चेयरपर्सन एसएमसी ने कहा कि ये बस स्टाफ की मेहनत का ही नतीजा है। यहां मनजीत कौर, अमिता, रंजना, नरेंद्र पाल सिंह आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी