आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट का समय बदला, जानें कब टेकऑफ करेगी फ्लाइट

आदमपुर और दिल्ली के मध्य उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की टाइ¨मग में फिर से बदलाव किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Oct 2018 01:27 PM (IST) Updated:Fri, 19 Oct 2018 01:33 PM (IST)
आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट का समय बदला, जानें कब टेकऑफ करेगी फ्लाइट
आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट का समय बदला, जानें कब टेकऑफ करेगी फ्लाइट

जागरण संवाददाता, जालंधर : आदमपुर और दिल्ली के मध्य उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट की टाइ¨मग में फिर से बदलाव किया जा रहा है। 28 अक्तूबर से फ्लाइट करीब दोपहर 12 बजे दिल्ली से आदमपुर के लिए टेकऑफ करेगी और 1 बजकर 15 मिनट पर आदमपुर में लैंड करेगी। आदमपुर से यह फ्लाइट दोपहर 1.40 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी और वहां पर 2 बजकर 55 मिनट पर लैंड करेगी। इसकी पुष्टि एयरपोर्ट डायरेक्टर केवल कृष्ण ने की है। उन्होने कहा कि जब से फ्लाइट शुरू हुई है, चौथी बार समय बदला गया है। यह टाइम टेबल आगामी मार्च 2019 तक जारी रखा जा सकता है। समय और हालात के अनुसार इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।

फ्लाइट में दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए आदमपुर सिविल टर्मिनल पर 11.30 बजे के लगभग चेक इन शुरू हो जाएगा, जो एक बजे तक खुला रहेगा। फ्लाइट उड़ने से ठीक 45 मिनट पहले यानी एक बजे के लगभग चक इन बंद कर दिया जाएगा।

धुंध के कारण होती हैं फ्लाइट कैंसिल, इससे बचने को टाइमटेबल में की गई तबदीली

पंजाब के अधिकतर हिस्सों में दिसंबर और जनवरी के दौरान भारी धुंध पड़ती है, जोकि अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स रद करवाने की वजह बनती है। सर्दी के मौसम में आदमपुर व इसके आसपास इलाके में भी भारी धुंध पड़ती है। धुंध की वजह से फ्लाइट कैंसिल न हो, इस वजह से फ्लाइट की टाइ¨मग में तबदीली की गई है। गौरतलब है कि धुंध के कारण फ्लाइट कैंसिल हो जाने पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे यात्रियों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए यह कदम उठाया गया है।

chat bot
आपका साथी