मां और बेटे को बंधक बनाकर डेयरी मालिक की तेजधार हथियारों से हत्या

करतारपुर के गांव धीरपुर में नकाबपोश हमलावरों ने मां-बेटे को कमरे में बंधक बना डेयरी मालिक की घर में घुसकर तेजधार हथियारों से हत्या कर दी।

By Sat PaulEdited By: Publish:Mon, 24 Dec 2018 12:14 PM (IST) Updated:Mon, 24 Dec 2018 05:10 PM (IST)
मां और बेटे को बंधक बनाकर डेयरी मालिक की तेजधार हथियारों से हत्या
मां और बेटे को बंधक बनाकर डेयरी मालिक की तेजधार हथियारों से हत्या

जेएनएन, करतारपुर। करतारपुर के गांव धीरपुर में नकाबपोश हमलावरों ने घर में घुसकर मां-बेटे को कमरे में बंधक बना डेयरी मालिक की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी। हत्यारे हत्याकांड को अंजाम देने के बाद करीब पांच घंटे तक वहां रहे। लेकिन देर रात तक पुलिस कत्ल के कारणों और कातिलों के बारे में अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।रणजीत सिंह पुत्र दलजीत सिंह निवासी धीरपुर ने पुलिस को बताया कि वे खेतीबाड़ी का कार्य करते हैं और डेयरी भी चलाते हैं। शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे वह अपने कमरे में लेटा हुआ था, जबकि मेरे पिता दलजीत सिंह बाहर आंगन में बेड पर सोए हुए थे। कुछ देर बाद मेरी मां मनजीत कौर भी रसोई का काम खत्म कर मेरे वाले कमरे में सोने आ गई। उसी समय मुंह पर काले कपड़े बांधे दो नकाबपोश हमारे कमरे में घुस आए। उन्होंने हाथ में लोहे की रॉड पकड़ी हुई थी। उन्होंने धमकाते हुए हमारे मोबाइल फोन ले लिए और चुपचाप बैठ जाने को कहा। वह दोनों नकाबपोश वहीं खड़े रहे और बाहर से कुछ आवाजें आती रही।

सुबह करीब पौने तीन बजे नकाबपोश दरवाजा बंद कर चले गए और जाते-जाते कह गए कि अपने मोबाइल बाहर से ले लेना। उनके जाने के बाद हम बाहर निकले तो देखा कि उसके पिता बेसुध पड़े थे। हमने तुरंत आसपास के घरों में इसकी सूचना दी। इसके बाद आसपास से गुरदेव सिंह, प्रभजिंदर सिंह वासी धीरपुर आए और पिता दलजीत सिंह को आवाज लगा उठाने लगे तो वे नहीं उठे। उनकी रजाई उठाकर देखा तो उनके सिर पर गंभीर जख्म थे और मुंह खून से लथपथ था। उक्त नकाबपोश उनकी हत्या कर चुके थे।

लूट नहीं तो पांच घंटे क्या करते रहे

इस हत्याकांड में बड़ी बात यह सामने आ रही है कि नकाबपोश लगभग पांच घंटे इस घर में मौजूद रहे। जबकि घर से लूटपाट की कोई बात सामने नहीं आ रही है और उनके मोबाइल भी वो जाते हुए लौटा गए। उसको लेकर कई तरह की शंकाएं पैदा हो रही हैं। उधर, घर में घुसकर हत्या करने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी