हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, जितेंद्र और अर्पिता रहे विजेता

मैराथन का शुभारंभ सीआरपीएफ के आईजीपी राकेश कुमार सिटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी एमडी मनवीर सिंह चन्नी ने किया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 12:57 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 12:57 PM (IST)
हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, जितेंद्र और अर्पिता रहे विजेता
हाफ मैराथन में हिस्सा लेकर दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि, जितेंद्र और अर्पिता रहे विजेता

जासं, जालंधर। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। सुबह ग्रुप के शाहपुर से शुरू हुई मैराथन मकसूदां कैंपस में समाप्त हुई। पुरुष वर्ग में जितेंद्र सिंह और महिला वर्ग में अर्पिता ने पहला स्थान पाया। विजेताओं को नगद राशि से सम्मानित किया गया।

इससे पहले मैराथन का शुभारंभ सीआरपीएफ के आईजीपी राकेश कुमार सिटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी एमडी मनवीर सिंह चन्नी ने किया। पुरुष वर्ग में सिमरन सिंह ने दूसरा और गुरविंदर सिंह ने तीसरा स्थान पाया। महिला वर्ग में कुलजीत ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान पंजाबी गायक तरसेम जस्सर ने गीतों के माध्यम से लोगों का मनोरंजन किया। मैराथन में विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लेकर खेल भावना का परिचय दिया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी