शैली खन्ना के वार्ड में ढाई साल में नौ काम पास हुए, शुरू एक भी नहीं हुआ

पार्षद शैली खन्ना ने निगम कमिश्नर को मांगपत्र देकर आरोप लगाया है कि विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 12:55 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:10 AM (IST)
शैली खन्ना के वार्ड में ढाई साल में नौ काम पास हुए, शुरू एक भी नहीं हुआ
शैली खन्ना के वार्ड में ढाई साल में नौ काम पास हुए, शुरू एक भी नहीं हुआ

जागरण संवाददाता, जालंधर : वार्ड-17 की पार्षद शैली खन्ना ने नगर निगम कमिश्नर दीपर्वा लाकड़ा को मांगपत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके वार्ड में विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं। शैली खन्ना और भाजपा नेता विवेक खन्ना ने निगम कमिश्नर से कहा कि पिछले ढाई सालों में उनके वार्ड के लिए नौ काम हाउस में पास किए गए, इनमें से अभी तक एक भी काम शुरू नहीं हुआ है। ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर भी जारी किए हैं, लेकिन सड़क निर्माण व अन्य काम नहीं हो रहे। उनका वार्ड काफी बड़ा है, लेकिन सिर्फ 11 सफाई कर्मचारी आते हैं। उनके वार्ड में 60 सफाई सेवकों की जरूरत है। शैली खन्ना ने कहा कि उनके वार्ड में 40 फुट, 60 और 80 रोड हैं। इनकी सफाई रोड स्वीपिंग मशीन से होनी चाहिए। रोड स्वीपिग मशीन के शेड्युल में उनके इलाके को शामिल किया जाए। उन्होंने कहा क गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू और बशीरपुरा के पार्को के रख-रखाव का फंड भी जारी नहीं हो रहा है। कॉलोनी में वार्ड क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट और स्ट्रीट डॉग की समस्या भी बढ़ रही है।

chat bot
आपका साथी