91 दिन में मिले थे 600 मरीज, 20 दिन में ही हो गए दोगुणा

जालंधर इस समय पूरी तरह कोरोना की चपेट में आता जा रहा है। दिन-ब-दिन संक्रमित केसों की संख्या बढ़ती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 07:23 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 07:23 AM (IST)
91 दिन में मिले थे 600 मरीज, 20 दिन में ही हो गए दोगुणा
91 दिन में मिले थे 600 मरीज, 20 दिन में ही हो गए दोगुणा

जालंधर : जालंधर इस समय पूरी तरह कोरोना की चपेट में आता जा रहा है। दिन-ब-दिन संक्रमित केसों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब तो इसके बढ़ने की रफ्तार भी काफी तेज हो गई है। पहले 600 संक्रमित मरीज मिलने में 91 दिन लगे थे। इसके बाद धीरे-धीर ढील मिलती गई और कोरोना ने भी तेजी पकड़ ली। हालात ये हैं कि अब कोरोना के कुल 12 सौ से भी अधिक मरीज हैं। इनमें से 26 की मौत हो चुकी है। डर की बात ये है कि पहले 91 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 600 के पार हुआ था और अगले 20 दिनों में ये आंकड़ा 1200 पार कर गया।

::::::::

ऐसे पूरे हुए शतक

शतक दिन

पहला 38

दूसरा 13

तीसरा 24

चौथा 10

पांचवां 03

छठा 03

सातवां 05

आठवां 06

नौवां 02

दसवां 03

ग्यारहवां 03

बारहवां 01

:::::::::

जुलाई में मिले संक्रमित

तारीख मरीज

01 जुलाई 11

02 जुलाई 17

03 जुलाई 22

04 जुलाई 57

05 जुलाई 71

06 जुलाई 17

07 जुलाई 19

08 जुलाई 74

09 जुलाई 38

10 जुलाई 49

11 जुलाई 75

12 जुलाई 30

::::::::::

जुलाई में इतने लोगों को मिली छुंट्टी

01 जुलाई 10

02 जुलाई 35

03 जुलाई 26

04 जुलाई 28

05 जुलाई 15

06 जुलाई 05

07 जुलाई 43

08 जुलाई 48

09 जुलाई 12

10 जुलाई 33

11 जुलाई 00

12 जुलाई 00

:::::::

ये भी हो चुके हैं संक्रमित

नेता - 01

प्रशासनिक अफसर -- 02

पुलिस कर्मी- 31

डॉक्टर- 09

एडवोकेट- 02

नर्स- 15

जज- 01

सैनिक - 71

आइटीबीपी जवान- 06

सीआरपीएफ जवान- 02

chat bot
आपका साथी