75 दिन में 300 मरीज, अगले 28 दिन में हो गए 900

जालंधर इस समय पूरी तरह कोरोना की चपेट में आता जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:45 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:45 AM (IST)
75 दिन में 300 मरीज, अगले 28 दिन में हो गए 900
75 दिन में 300 मरीज, अगले 28 दिन में हो गए 900

जालंधर : जालंधर इस समय पूरी तरह कोरोना की चपेट में आता जा रहा है। दिन-ब-दिन बढ़ते संक्रमितों के कारण लोगों में एक बार फिर से डर बैठना शुरू हो रहा है। अब तो इसके बढ़ने की रफ्तार भी काफी तेज हो गई है। दरअसल, मार्च में क‌र्फ्यू लगते ही लोग घरों में बंद हो गए थे। ऐसे में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों का पहला शतक 38 दिन में पूरा हुआ। इसके बाद धीरे-धीर ढील मिलती गई और कोरोना ने भी तेजी पकड़ ली। हालात ये हैं कि अब कोरोना के कुल 900 संक्रमित मरीज हैं। इनमें से 22 की मौत हो चुकी है। डर की बात ये है कि पहले 75 दिन में संक्रमितों का आंकड़ा 300 के पार हुआ था और अगले 28 दिनों में ये आंकड़ा 900 पार कर गया।

कोविड केयर सेंटर से 17 मरीज घर भेजे

जालंधर : सरकारी मेरिटोरियस स्कूल में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से इलाज के बाद 17 मरीजों को छुंट्टी दी गई। इनमें लवप्रीत, प्रभजोत कौर, प्रभजीत सिंह, बलदेव कौर, दविन्दर कौर, कुलविन्दर सिंह, अभिलेश, राजेश मुकंदुयस, ऋतिक, दुर्गा, मंजू, पूनम, जसविन्दर सिंह, जतिन्दर कौर, अमरजीत सिंह और संजीव कुमार शामिल हैं। एसएमओ डॉ. जगदीश कुमार की टीम ने इनका इलाज किया है। सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला ने कहा कि मेडिकल टीम की मेहनत व लोगों के विश्वास से कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली जाएगी।

::::::::

ऐसे पूरे होते गए शतक

शतक दिन

पहला 38

दूसरा 13

तीसरा 24

चौथा 10

पांचवां 03

छठा 03

सातवां 05

आठवां 06

नौवां 01

:::::::::

पिछले एक सप्ताह में मिले संक्रमित

तारीख मरीज

29 जून 08

30 जून 08

01 जुलाई 11

02 जुलाई 17

03 जुलाई 22

04 जुलाई 57

05 जुलाई 70

- पिछले सप्ताह कोरोना के कारण एक मरीज की मौत हुई

:::::::

फैक्ट फाइल

पुलिस कर्मी- 15

डॉक्टर- 06

एडवोकेट- 02

नर्स- 09

सैनिक - 16

chat bot
आपका साथी