कांग्रेसियों ने एनओसी की प्रक्रिया सरल करने का मुद्दा उठाया

मेयर जगदीश राज राजा विधायक बावा हैनरी कांग्रेस नेता गुरनाम सिंह मुलतानी समेत कई नेताओं ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने प्लाटों की एनओसी में देरी का मामला उठाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 10:28 PM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 10:28 PM (IST)
कांग्रेसियों ने एनओसी की प्रक्रिया सरल करने का मुद्दा उठाया
कांग्रेसियों ने एनओसी की प्रक्रिया सरल करने का मुद्दा उठाया

जागरण संवाददाता, जालंधर

मेयर जगदीश राज राजा, विधायक बावा हैनरी, कांग्रेस नेता गुरनाम सिंह मुलतानी समेत कई नेताओं ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सामने प्लाटों की एनओसी में देरी का मामला उठाया है। विधायक बावा हैनरी ने इस पर मुख्यमंत्री के साथ लंबी चर्चा की और कहा कि इसे सरल किया जाना चाहिए।

विधायक राजिदर बेरी के घर पर मेयर जगदीश राज राजा, कांग्रेसी नेता गुरनाम सिंह मुलतानी, डा. जसलीन सेठी, विजय दकोहा, गुरविदर सिंह बंटी नीलकंठ व जगजीत जीता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर एनओसी को सरल करने की मांग की है। गुरनाम सिंह मुल्तानी ने कहा कि पालिसी के लिए 45 दिन का समय तय है, लेकिन यह तीन से चार महीने तक नहीं मिलती। नेताओं ने मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी कि पार्षदों का मासिक भत्ता भी बढ़ाया जाए, क्योंकि यह अभी कम है, जबकि पार्षदों को काफी खर्च करना पड़ता है। इस संबंध में हाउस में साल 2019 में प्रस्ताव भी पास कर दिया गया था। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि इन सभी मुद्दों पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। ओटीएस में अधिकतम दर 100 रुपये वर्ग फुट हो : बावा हैनरी

विधायक बावा हैनरी ने अवैध इमारतों को रेगुलर करने के लिए जल्द वन टाइम सेटलमेंट पालिसी लाने की मांग की है। उन्होंने सीएम से कहा कि पालिसी के तहत रिहायशी के लिए 50 रुपये वर्ग फुट और कामर्शियल के लिए 100 रुपये वर्ग फुट से अधिक फीस नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार के समय में भी महंगी पालिसी आई थी, लेकिन लोगों को उसका फायदा नहीं मिला था।

chat bot
आपका साथी