कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, केंद्र के खिलाफ नारेबाजी

केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के खिलाफ सोमवार को करतारपुर में काग्रेस ने धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 03:48 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 03:48 AM (IST)
कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, केंद्र के खिलाफ नारेबाजी
कृषि विधेयक के खिलाफ कांग्रेस ने दिया धरना, केंद्र के खिलाफ नारेबाजी

संवाद सहयोगी, करतारपुर

केंद्र सरकार के कृषि विधेयक के खिलाफ सोमवार को करतारपुर चौक में कांग्रेसियों ने विधायक सुरिदर चौधरी की अगुआई में धरना दिया। इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उक्त विधेयक को किसान विरोधी बताकर रद करने की मांग की गई। सुबह 10 से 11 बजे तक चले प्रदर्शन में सभी ने हाथों में किसान विरोधी विधेयक के पोस्टर पकड़े हुए थे।

विधायक चौधरी सुरिदर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार का कृषि विधेयक किसानों के लिए घातक सिद्ध होगा। विधेयक देश का पेट पाल रहे किसानों की खुशहाली में सेंधमारी मारी होगी, इसलिए वह इसे किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। धरने में शामिल चेयरमैन राजू अरोड़ा, पूर्व प्रधान प्रिस अरोड़ा, प्रदेश सेक्रेटरी कमलजीत ओहरी तथा सिटी प्रधान वेद प्रकाश ने कहा कि यदि देश का किसान खुशहाल होगा तो चारों तरफ खुशहाली होगी। यदि किसानी कारपोरेट सेक्टर के हाथों में चली गई तो किसान बर्बाद हो जाएगा। इस मौके पर प्रिसिपल आरएस सैली, मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजू अरोड़ा, प्रदेश सेक्रेटरी कमलजीत ओहरी, पार्षद शाम सुंदर पाल, गुरदीप सिंह मिटू, प्रधान हीरालाल खोसला, पार्षद तेजपाल सिंह तेजी, नाथी सनोत्तरा, काला सेठ, सुरेन्द्र आनंद, दलविदर दयालपुरी, मोहित सेठ, सरबजीत बावा, शेर सिंह नंदरा, मदन लाल कलेर, दलबीर हसनमुंडा, मनोज कुमार फौजी, संजू अग्रवाल आदि मौजूद थे।

-----------

गोराया में मोदी सरकार के पुतले फूंके

संवाद सहयोगी, गोराया

किसान विरोधी विधेयक के खिलाफ माहल, विरक, तक्खरां, रुड़का कलां, संग ढेसीयां, दोसांझ खुर्द, ढेसीयां काहनां, नवांपिड व बंडाला मंजकी में रोष प्रदर्शन कर मोदी सरकार का पुतला फूंका गया। ब्लाक कांग्रेस कमेटी रुड़का कलां प्रधान राकेश दुग्गल ने कहा कि मोदी सरकार किसानी को बर्बाद करने पर तुली हुई है, जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर दारा सिंह बोपाराय, टोनी ढिल्लों, बलवीर सिंह माहल, मक्खन बब्बू, प्रितपाल सिंह विर्क, मेजर सिंह सरपंच तक्खरां, गुरविदर सिंह, जगजीवन सिंह भोगल, जगजीत सिंह जीता, तरसेम सिंह, मीना कुमारी सरपंच, सुखविदर सिंह दोसांझ खुर्द, जसवीर सिंह पूर्व सरपंच, तीर्थ सिंह पटवारी, सरबजीत आजाद, बलविदर सिंह व जस्सा सिंह बंडाला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी