सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 25 कैमरे, अधिकारियों ने किया संयुक्त सर्वे

सिटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Mar 2019 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 31 Mar 2019 06:28 AM (IST)
सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 25 कैमरे, अधिकारियों ने किया संयुक्त सर्वे
सिटी रेलवे स्टेशन पर लगेंगे 25 कैमरे, अधिकारियों ने किया संयुक्त सर्वे

जागरण संवाददाता. जालंधर

सिटी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी। शनिवार को स्टेशन मास्टर आरके बहल, आरपीएफ एसएचओ पीके वर्मा, सिग्नल एंड टेलीकॉम से एसएसई जसप्रीत कौर, आइओडब्ल्यू से जेईई कुलदीप सिंह और पावर डिपाटर्मेंट से सूरज ने संयुक्त रूप से सर्वे किया। इनमें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1, 2, 3, 5 के दोनों तरफ), फुटओवर ब्रिज, पार्सल, करंट बुकिग काउंटर, रिजर्वेशन टिकट काउंटर, जरनल वेटिग हाल, इन्क्वायरी काउंटर, वीआईपी गेट एंट्रेंस और सर्कुलेटिग एरिया में यह कैमरे लगाए जाने हैं। इन कैमरों की मदद से 40 मीटर के एरिया को कवर किया जा सकता है। जीआरपी की तरफ से प्लेटफार्म नंबर एक पर एसबीआई बैंक के साथ अपना सीसीटीवी कंट्रोल रूम स्थापित किया हुआ है, जबकि आरपीएफ का कंट्रोल रूम अपने ही दफ्तर के साथ खाली पड़े कमरे में बनाया जाएगा। ताकि दोनों सुरक्षा फोर्स स्टेशन पर अपने-अपने तरीके से नजर रख सकें। लगेज स्कैनिंग मशीन डेमो से पहले ही रुकी

सिटी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के सामान की चेकिग के लिए लगाई गई लगेज स्कैनिग मशीन अपने डेमो से पहले ही रुक गई। दिन भर कंपनी के अधिकारी फाल्ट ढूंढते रहे लेकिन शाम तक फाल्ट नहीं मिलने से आरपीएफ मुलाजिमों को न तो ट्रेनिंग दी जा सकी और न ही ट्रायल हो सका। अब यह ट्रायल सोमवार को होने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी