सख्तीः CBSE की बोर्ड परीक्षा में डिजिटल व स्मार्ट वॉच पहनने पर रोक

अगर कोई स्टूडेंट डिजिटल घड़ी परीक्षा में लेकर आया तो बोर्ड उसके खिलाफ परीक्षा नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कार्रवाई करेगा।

By Edited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 10:45 AM (IST)
सख्तीः CBSE की बोर्ड परीक्षा में डिजिटल व स्मार्ट वॉच पहनने पर रोक
सख्तीः CBSE की बोर्ड परीक्षा में डिजिटल व स्मार्ट वॉच पहनने पर रोक

जालंधर [अंकित शर्मा]। सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों के डिजिटल घड़ी पहनकर आने पर रोक लगा दी है। बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी और मार्च से शुरू हो रही हैं। ऐसे में सभी को परीक्षाओं की तैयारियों संबंधी केंद्रों में प्रबंधों को सुनिश्चित करने को कह दिया गया है। इसमें खास कर केंद्रों में विद्यार्थियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ-साथ डिजिटल व स्मार्ट वॉच लाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगर कोई डिजिटल घड़ी परीक्षा में लेकर आया तो बोर्ड उसके खिलाफ परीक्षा नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्रवाई करेगा।

बोर्ड ने उन सभी स्कूलों के प्रिंसिपलों को हिदायतें दे दी है, जिनमें बोर्ड परीक्षा के केंद्र बनते हैं। आदेशों में साफ कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों के प्रबंधों के तहत दीवार पर अलार्म घड़ी अवश्य लगाएं। ताकि परीक्षा के दौरान हर एक घंटे के बाद समय की जानकारी अलार्म के जरिए विद्यार्थियों को पता चल सके। बोर्ड रेगुलर विद्यार्थियों के लिए 20 जनवरी के आस-पास एडमिट कार्ड जारी कर देगा जबकि प्राइवेट विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड जनवरी के अंतिम सप्ताह में आने की संभावना है।

तीन चरणों में होगी उत्तर पुस्तिका की चेंकिंग

सीबीएसई की तरफ से उत्तर पुस्तिका में अंकों की गड़बड़ी रोकने को तीन चरणों में कॉपी चेक की जाएगी। जिसमें पहले परीक्षक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करके अंकों को जोड़ेंगे। उसके बाद विशेषज्ञों से मूल्यांकन करवाया जाएगा। अंत में कंप्यूटर पर अंक अपलोड करने से पहले फिर से उत्तर पुस्तिकाओं का निरीक्षण होगा। इन टीमों में विषय विशेषज्ञ तीन से चार शिक्षकों को शामिल किया गया है। ताकि नतीजों की गरिमा को पक्का किया जा सके और अंकों की गड़बड़ी न निकले।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी