बस स्टैंड बंद करने पर कांट्रैक्ट मुलाजिमों पर केस दर्ज

शुक्रवार को प्रदेश भर में दो घंटे के लिए बस स्टैंड बंद करने पर कांट्रैक्ट मुलाजिमों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:45 PM (IST)
बस स्टैंड बंद करने पर कांट्रैक्ट मुलाजिमों पर केस दर्ज
बस स्टैंड बंद करने पर कांट्रैक्ट मुलाजिमों पर केस दर्ज

जागरण संवाददाता, जालंधर

रेगुलर होने के लिए पंजाब रोडवेज, पनबस एवं पीआरटीसी कांट्रैक्ट मुलाजिम यूनियन को दो घंटे के लिए बस स्टैंड बंद करना महंगा पड़ गया है। अब उनकी नौकरी पर तलवार लटक गई है। प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में बस स्टैंड बंद करने वाले कांट्रैक्ट मुलाजिमों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज कर दिए गए हैं। पंजाब रोडवेज प्रबंधन ने बस स्टैंड बंद करने को गैरकानूनी ठहराते हुए प्रबंधन को हुए नुकसान के लिए कांट्रैक्ट मुलाजिमों से जवाबतलबी भी कर डाली है। डिपो जनरल मैनेजरों ने मुलाजिमों को नोटिस जारी कर दिए हैं।

नवंबर में परिवहन मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग ने यूनियन को आश्वासन दिया था कि कैबिनेट बैठक के दौरान कांट्रैक्ट मुलाजिमों को रेगुलर करने संबंधी घोषणा कर दी जाएगी, लेकिन बीते बुधवार को कैबिनेट बैठक में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। इस कारण यूनियन ने शुक्रवार को दो घंटे के लिए प्रदेश भर के बस स्टैंड बंद कर दिए थे। पंजाब रोडवेज के विभिन्न डिपो में तैनात जनरल मैनेजरों ने मंगलवार से शुरू होने जा रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को भी गैरकानूनी घोषित कर दिया गया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इस हड़ताल में भाग लेने वाले काट्रैक्ट मुलाजिमों की सेवाओं को खत्म भी किया जा सकता है।

chat bot
आपका साथी