बेकाबू सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, वन विभाग की टीम ने इस तरह किया काबू

गांव रायपुर में वीरवार शाम बेकाबू सांड ने खेतों से घर लौट रहे एक किसान की जान ले ली। उसने भीड़ पर हमला कर कई लोगों को घायल भी कर दिया।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 28 Dec 2018 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 28 Dec 2018 03:46 PM (IST)
बेकाबू सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, वन विभाग की टीम ने इस तरह किया काबू
बेकाबू सांड ने किसान को पटक-पटक कर मार डाला, वन विभाग की टीम ने इस तरह किया काबू

संवाद सहयोगी, जालंधर। जिले में लावारिस पशुओं का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। गांव रायपुर में बीती रात एक बेकाबू सांड ने किसान की जान ले ली। सांड इतना बेकाबू हो गया था कि एक व्यक्ति को मारने के बाद उसने कई लोगों को घायल कर दिया। सांड की ददशत से पूरे गांव में भगदड़ मच गई थी। मृतक की पहचान सोहन सिंह के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांड को बेहोश कर उसे काबू किया। 

गांव वालों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सांड रायपुर रसूलपुर के साथ लगते गांवों में भी दहशत पैदा कर रहा था। कई बार वह बेकाबू हुआ। हालांकि इस दौरान कोई व्यक्ति उसकी चपेट में नहीं आया। वीरवार देर शाम खेतों से घर की तरफ जा रहा किसान सोहन सिंह उक्त कांड के सामने पड़ गया। सांड ने उसे पटक-पटक कर मार डाला। लोग जब तक सोहन को बचाने पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद बेकाबू सांड ने भीड़ पर भी हमला कर दिया, जिसमें कई लोगों को चोटे आई। बता दें कि लावारिस पशुओं की वजह से पहले भी कई ऐसे बड़े हादसे हो चुके हैं। गांववासियों ने बताया कि कुछ दिन पहले एक अन्य सांड ने गांव बल्लां में एक बाइक पर जाते राहगीर पर हमला कर दिया था। हादसे में उसकी बाजू टूट गई थी। उसके बाद गांव कराड़ी में खेतों में काम करने वाले दो मजदूरों को घायल कर दिया था।

एक अनुमान के मुताबिक अकेले जालंधर शहर में छह हजार से ज्यादा लावारिस पशु घूम रहे हैं। प्रशासन इन्हें गोशालाओं में शिफ्ट करने के लिए बड़े-बड़े दावे तो करता है पर अब जमीनी हकीकत नहीं बदल पाई है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी