भाजयुमो उपप्रधान हिस्की बोले, आप सरकार के राज में पंजाब के दुकानदार व व्यापारियों पर इंस्पेक्टरी राज हावी

पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। उन्होंने कहा कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं को लेकर आंखें बंद करके बैठी है। फेस्टिवल सीजन में उन्हें जीएसटी के नोटिस भेजकर परेशान किया जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 03:46 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 03:46 PM (IST)
भाजयुमो उपप्रधान हिस्की बोले, आप सरकार के राज में पंजाब के दुकानदार व व्यापारियों पर इंस्पेक्टरी राज हावी
मुख्यमंत्री भगवंत मान को जी.एस.टी विभाग के खिलाफ लिखने वाले अशोक सरीन हिक्की। फाइल फोटो

जासं, जालंधर। आम आदमी पार्टी की सरकार में हर रोज कारोबारियों को मिल रहे जीएसटी विभाग के नोटिस उनके लिए कारोबार करना मुश्किल कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब इंस्पेक्टर राज खत्म करने का वादा किया था लेकिन आज पंजाब के कारोबारी इंस्पेक्टरी राज में काम करने को मजबूर किए जा रहे हैं। ये आरोप पंजाब भाजपा युवा मोर्चा के उपप्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने लगाए। 

उन्होंने व्यापारियों के खिलाफ पंजाब सरकार के इस रवैये को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को पत्र लिखकर सरकार पर तीखा हमला बोला है। सरीन ने कहा कि शहर के दुकानदारो व व्यापारियों पर आप सरकार का इंस्पेक्टरी राज पुरी तरह से हावी है। रोजाना कारोबारियों को डराने धमकाने का काम किया जा रहा है। त्योहार के सीजन में बाजारों में ग्राहको से ज्यादा अफसरशाही घूम रही है। इसकी वजह से कारोबारियों मे खौफ का माहौल बन गया है।

विधायक खुलवा रहे 5-5 साल पुराने केस

सरीन ने बताया की विधायकों के इशारे पर अधिकारी पांच-पांच साल पुराने जीएसटी के नोटिस व्यापारियों को थमा उन पर दबाव बना रहे हैं। इस समय दुकानदारों को समझ नहीं आ रहा कि वे सरकारी दफ्तरों और वकीलों के चक्कर काटे या कारोबार करें। कारोबारियों की मुश्किलों पर भगवंत मान सरकार आंखें बंद करके बैठी है।

सरीन ने मुख्यमंत्री से पत्र के माध्यम से अपील करके कहा को तुरंत इक्साइज़ एवं टैक्सेशन विभाग के मंत्री हरपाल चीमा व जीएसटी विभाग को निर्देश जारी करे कि फेस्टिवल सीजन में कोई भी अधिकारी व्यापारियों को नोटिस न जारी करे। 

सरीन ने कहा अगर जल्द पंजाब सरकार व सीएम भगवंत मान ने व्यापारियों को जीएसटी विभाग की धक्केशाही से राहत न दिलाई तो जनता सड़कों पर उतरने को मजबूर हो जाएगी। हम जनता का सहयोग करके व्यापारियों के पक्ष मे आवाज बुलंद करेंगे। 

chat bot
आपका साथी