भाजपा ने बलिदान देने वाले वीराें को दी श्रद्धांजलि, लाेगाें से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला जालंधर देहाती ने रविवार काे जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी की अध्यक्षता में लद्दाख की सीमा पर बलिदान देने वाले वीराें को श्रद्धांजलि दी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 12:17 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 12:17 PM (IST)
भाजपा ने बलिदान देने वाले वीराें को दी श्रद्धांजलि, लाेगाें से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील
भाजपा ने बलिदान देने वाले वीराें को दी श्रद्धांजलि, लाेगाें से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील

जालंधर, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला जालंधर देहाती ने रविवार काे जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह अमरी की अध्यक्षता में लद्दाख की सीमा पर बलिदान देने वाले वीराें को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान अमरजीत सिंह अमरी ने कहा चीन ने जो हरकत की है वह निंदनीय है। अब समय आ गया है जब भारत को चीन के साथ दो-दो हाथ कर लेने चाहिए ताकि ड्रैगन को उसकी औकात दिखाई जा सके।

  उन्होंने कहा यह समय सियासत करने का नहीं ब्लकि एकजुट होकर चीन के खिलाफ सड़कों पर उतरने का है। यही बलिदान देने वाले वीरों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा की भारत के दम पर पलने वाले चीन के सामान का देशवासी बहिष्कार कर अपना सहयोग राष्ट्र व देश के उत्थान में करें। उन्होंने कहा लोग न केवल चीनी उत्पादों का बहिष्कार कर रहे हैं, बल्कि चीनी उत्पादों को आग के हवाले कर रहे हैं। लोग एक-दूसरे को चीन का काेई भी सामान न खरीदने के लिए भी जागरूक करें।

आर्थिक रूप से चीन काे लगनी चाहिए चाेट

भाजपा प्रदेश सचिव अनिल सच्चर ने कहा कि गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में देश के 20 सपूतों ने बलिदान दिया था। हम चीन को आर्थिक रूप से कमजारे कर सकते है। सभी को तत्काल प्रभाव से चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। चाइनीज उत्पादों का बहिष्कार करने से ही हमारे सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा। इस अवसर पर अजय जोशी,राजिंदर सिंह,गुरप्रीत सिंह व सुखजिंदर सिंह आदि मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी