जालंधर में केडी भंडारी ने सबसे पहले दाखिल किया नामांकन, केवल दो साथियों के साथ आरओ आफिस में मिली एंट्री

Punjab Assembly election 2022 जालंधर नार्थ हलके से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण देव भंडारी ने वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वह जिले के पहले प्रत्याशी हैं जिन्होंने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया है। प्रत्याशी 1 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 01:25 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 01:25 PM (IST)
जालंधर में केडी भंडारी ने सबसे पहले दाखिल किया नामांकन, केवल दो साथियों के साथ आरओ आफिस में मिली एंट्री
वीरवार को जालंधर नार्थ विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करते हुए भाजपा नेता केडी भंडारी।

जागरण संवाददाता, जालंधर। जिले के जालंधर नार्थ हलके से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कृष्ण देव भंडारी ने वीरवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। वह जिले के पहले प्रत्याशी हैं, जिन्होंने सबसे पहले नामांकन दाखिल किया है। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट आफिस में हलका नार्थ के रिटर्निंग अफसर रजत ओबराय ने उनका नामांकन पत्र लिया। इस दौरान रिकवरिंग कैंडिडेट मीना भंडारी तथा पूर्व मेयर राकेश राठौर भी उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी को नामांकन पत्र देने पहुंचे।उनके साथ रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस के बाहर पूर्व पार्षद अश्विनी भंडारी, पूर्व पार्षद कंवलजीत सिंह बेदी, भाजपा नेता किशन लाल शर्मा, अशोक कुमार, जोली विधि सहित समर्थक मौजूद रहे।

इस मौके पर केडी भंडारी ने कहा कि नार्थ हलके में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। इसके अलावा विकास की दृष्टि से यह हलका पिछड़ चुका है। उन्होंने कहा कि हलके में साफ-सुथरा प्रशासन दिया जाएगा। इसके लिए योजनाबद्ध तरीके से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता अब सजग हो चुकी है। जो कांग्रेस की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिलाएगी।

एक फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं प्रत्याशी

निर्वाचन आयोग की ओर से पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद 25 जनवरी से प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया आरंभ की गई है। प्रत्याशी 1 फरवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 2 तक प्रत्याशियों के नामांकन की जांच की जाएगी। वहीं, 4 फरवरी नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। 

chat bot
आपका साथी