फरवरी 2019 तक शुरू होगी भोगपुर शूगर मिल

संस, भोगपुर: शूगर मिल भोगपुर के नवीनीकरण का काम फरवरी 2019 पूरा हो जाएगा। यह बात शनिव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Sep 2018 10:52 AM (IST) Updated:Sun, 16 Sep 2018 10:52 AM (IST)
फरवरी 2019 तक शुरू होगी भोगपुर शूगर मिल
फरवरी 2019 तक शुरू होगी भोगपुर शूगर मिल

संस, भोगपुर: शूगर मिल भोगपुर के नवीनीकरण का काम फरवरी 2019 पूरा हो जाएगा। यह बात शनिवार को नवीनीकरण के कामकाज का जायजा लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कही। मंत्री ने बताया कि उन्होंने 62 साल पुरानी भोगपुर शूगर मिल के नवीनीकरण का काम फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

रंधावा ने बताया कि मौजूदा समय में मिल की क्षमता 1016 टीसीडी है। सरकार इस प्रोजेक्ट के नवीनीकरण पर 108 करोड़ रुपये खर्च रही है, जिसके बाद इसकी क्षमता 3000 टीसीडी हो जाएगी। नया प्लाट 2019-20 वाले पिराई सीजन से शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लाट के साथ-साथ इस में एक पावर जनरेशन प्लाट भी स्थापित किया जाएगा, जिसकी क्षमता 15 मेगावाट होगी। इससे 8.54 मेगावाट बिजली पावरकॉम को बेची जाएगी, जिससे हर पिराई सीजन के दौरान मिल को 25 करोड़ रुपये का राजस्व मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा इथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस काम को करने वाली एजेंसी एक साल तक मिल के रखरखाव का काम भी देखेगी। उन्होंने कंपनी के प्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों को फरवरी 2019 तक काम पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार किसी भी सहकारी शूगर मिल को बंद नहीं करेगी और इन्हें बढिय़ा ढंग से चलाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गन्नों की बाट, सप्लाई, तुलाई और अदायगी के प्रबंधों को पारदर्शी बनाने के लिए ऑनलाइन व्यवस्था विकसित की जा रही है। सभी सूचनाएं किसानों को उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर एसएमएस से उपलब्ध करवाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी