हंसराज स्टेडियम में बैडमिटन चैंपियनशिप 24 से

डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन एसोसिएशन की ओर से थिक-गैस और लिनिग के सहयोग से 24 से 29 अगस्त तक रायजादा हंसराज स्टेडियम में बैडमिटन चैंपियनशिप करवाई जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Aug 2021 07:31 PM (IST) Updated:Tue, 10 Aug 2021 07:31 PM (IST)
हंसराज स्टेडियम में बैडमिटन चैंपियनशिप 24 से
हंसराज स्टेडियम में बैडमिटन चैंपियनशिप 24 से

जागरण संवाददाता, जालंधर : डिस्ट्रिक्ट बैडमिटन एसोसिएशन की ओर से थिक-गैस और लिनिग के सहयोग से 24 से 29 अगस्त तक रायजादा हंसराज स्टेडियम में बैडमिटन चैंपियनशिप करवाई जा रही है। यह जानकारी डीबीए की अंतरिम कमेटी के सदस्य एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने दी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप के दौरान अंडर-11, 13, 15, 17, 19 में लड़के-लड़कियों और पुरुष एवं महिला वर्ग के सिगल्स, डबल्स एवं मिक्सड डबल्स मुकाबले करवाए जाएंगे। वैटरन कैटेगरी में 35 प्लस से लेकर 60 प्लस आयु वर्ग के इवेंट होंगे। हर खिलाड़ी के लिए प्रति इवेंट 600 रुपये फीस रखी गई है। 18 अगस्त तक खिलाड़ी अपना नाम पंजीकृत करवा सकते हैं। जालंधर के खिलाड़ी ही चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकते हैं। रितिन खन्ना ने बताया कि बिना एंट्री फीस रसीद और पंजीकरण की अंतिम तिथि के बाद कोई एंट्री नहीं ली जाएगी। ओपन कैटेगरी में खिलाड़ी को आयु प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। अगर कोई विवाद होता है तो उसमें भी डीबीए का फैसला अंतिम माना जाएगा। चैंपियनशिप का हिस्सा बनने के लिए प्रतिभागी को दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लानी होंगी। चैंपियनशिप में भाग लेने वाले 18 वर्ष से अधिक के खिलाड़ियों को कोविड वैक्सीनेशन की एक डोज का सर्टिफिकेट साथ लाना जरूरी है। खन्ना ने बताया कि 29 अगस्त को डीसी घनश्याम थोरी विजेताओं को सम्मानित करेंगे। मैचों की लाइव स्ट्रीमिग होगी। विजेताओं को दो लाख के आकर्षक और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। महिला एवं पुरुष एकल मुकाबले के विजेताओं को सिधु एवं गोपीचंद रनिग ट्राफी प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी