गुजराल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों में भय

जागरण संवाददाता, जालंधर : शहर की पॉश कालोनी गुजराल नगर के लोग इन दिनों आवारा कुत्तों के आत

By Edited By: Publish:Sun, 22 Jan 2017 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 22 Jan 2017 10:08 PM (IST)
गुजराल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों में भय
गुजराल नगर में आवारा कुत्तों का आतंक, लोगों में भय

जागरण संवाददाता, जालंधर : शहर की पॉश कालोनी गुजराल नगर के लोग इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से भयभीत हैं। आलम यह है कि लोग घरों से अकेले निकलने से कतराने लगे हैं। कारण, पिछले कई दिनों से कुत्ते राहगीरों को काट चुके हैं। यही नहीं अगर कोई यहां से हाथ में सामान या फिर थैला लेकर गुजरता है, तो उसे झपटने की कोशिश करते हैं।

इस बारे में इलाका निवासी नवीन मेहता, मिथुन व कनव बेदी ने कहा कि इलाके में आवारा कुत्ते दिन भर झुंड बनाकर घूमते हैं, जिससे बच्चों का दूर बड़े भी अकेले घर से निकलने से कतराने लगे हैं। वहीं, सुनील मल्होत्रा, मोनिक सोहल तथा लक्की सभ्रवाल ने बताया कि कई बार कुत्ते सड़क के मध्य में आकर बैठ जाते हैं, जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि इस कारण इलाके के लोग सुबह सैर भी नहीं करने जा रहे हैं। वहीं, रात भर भौंकते रहने से बुजुर्ग व बीमार लोग चैन से सो भी नहीं पाते हैं। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते घरों के आगे गंदगी फैला जाते है।

chat bot
आपका साथी