Missing Cash Case: एएसआई राजप्रीत ने फेसबुक पर डाली थी पोस्ट, मजीठिया से सम्मानित हो चुका है जोगिंदर

राजप्रीत ने खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया का बचाव करते हुए लिखा था कि उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया। वो चाय-पानी भी अपने वेतन से पिलाते हैं। 18-18 घंटे काम करते हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 10:51 AM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 10:51 AM (IST)
Missing Cash Case: एएसआई राजप्रीत ने फेसबुक पर डाली थी पोस्ट, मजीठिया से सम्मानित हो चुका है जोगिंदर
Missing Cash Case: एएसआई राजप्रीत ने फेसबुक पर डाली थी पोस्ट, मजीठिया से सम्मानित हो चुका है जोगिंदर

जालंधर [मनीष शर्मा]। आइजी क्राइम की जांच में फादर एंथनी के घर से मिले छह करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश गायब करने के मामले में आरोपित एएसआइ राजप्रीत सिंह ने दो अप्रैल को फेसबुक पर फादर एंथनी के आरोपों की कड़ी निंदा की। यह पोस्ट तब की गई थी जब फादर एंथनी ने प्रेस कांफ्रेंस कर खन्ना पुलिस पर आरोप लगाए थे।

राजप्रीत ने खन्ना के एसएसपी ध्रुव दहिया का बचाव करते हुए लिखा था कि उन्होंने कभी कोई गलत काम नहीं किया। वो चाय-पानी भी अपने वेतन से पिलाते हैं। 18-18 घंटे काम करते हैं। रात दो बजे तक ड्यूटी देते हैं। एक गनमैन रखते हैं और पायलट गाड़ी भी इस्तेमाल नहीं करते। दहिया ने सबसे ज्यादा ड्रग्स पकड़ी। ऐसे अफसर पर काली कमाई व गलत काम करने वाला व्यक्ति उठकर इल्जाम लगाए तो इससे शर्मनाक क्या होगा? राजप्रीत ने आम आदमी से विनती बताते हुए लिखा कि दो दिन पहले खन्ना पुलिस और उनकी टीम पर जो गलत इल्जाम लगाए गए हैं, उनकी वो कड़ी निंदा करता है। पोस्ट में उसने ईमानदार अफसर ध्रुव दहिया का साथ देने की अपील की थी। उसने दहिया को हीरो व रोल मॉडल बताया और एसएसपी के लिए सपोर्ट मांगते हुए खुद को साफ बचा गया।

जोगिंदर ने भी अपलोड की पुरानी तस्वीरें

वहीं, एएसआई जोगिंदर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर बिक्रम सिंह मजीठिया से सम्मानित होने की फोटो डाली है। यह फोटो 19 अगस्त 2016 को अपलोड की गई थी। तब मजीठिया राज्य की अकाली-भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। हालांकि जोगिंदर को यह सम्मान क्यों मिला था? इसके बारे में कोई जिक्र पोस्ट में नहीं किया गया है। एक और फोटो में एएसआइ जोगिंदर तत्कालीन डीजीपी सुरेश अरोड़ा से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहा है। यह 11 अप्रैल 2017 को अपलोड की गई है। यह किस फंक्शन की फोटो है?, इसके बारे में भी कोई जिक्र नहीं है।

chat bot
आपका साथी