जालंधर के एपीजे कालेज के विद्यार्थियों ने आनलाइन प्रतियोगिता 'नृत्यांजलि-2021' में लिया हिस्सा

International Dance Day जालंधर के एपीजे कालेज आफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने इंटनेशनल डांस डे के अवसर पर नृत्यांजलि-2021 की आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। यह प्रतियोगिता कृष्टु जयंती कालेज बैंगलोर की तरफ से आयोजित की गई थी।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 03:52 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 03:52 PM (IST)
जालंधर के एपीजे कालेज के विद्यार्थियों ने आनलाइन प्रतियोगिता 'नृत्यांजलि-2021' में लिया हिस्सा
एपीजे कालेज के विद्यार्थियों ने इंटनेशनल डांस डे के अवसर पर नृत्यांजलि-2021 की आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया।

जालंधर, जेएनएन। एपीजे कालेज आफ फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने इंटनेशनल डांस डे के अवसर पर नृत्यांजलि-2021 की आनलाइन प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कृष्टु जयंती कालेज बैंगलोर की तरफ से करवाई गई थी। प्रतियोगिता के पहले चरण को जीत के साथ पार करते हुए नृत्य विभाग के विद्यार्थियों ने फाइनल चरण में अपनी प्रस्तुति दी। प्रिंसिपल डा. नीरजा ढींगरा ने इंटरनेशनल डांस विभाग के शिक्षकगणों को बधाई दी और कहा कि कोविड-19 की विकट परिस्थिति में भी घर बैठे विद्यार्थियों को क्लासीकल डांस जैसे व्यावहारिक विषय की न केवल जानकारी देना बल्कि निरंतर अभ्यास द्वारा उनको इस काबिल बनाना की वे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने हुनर को तराश सकें। वास्तव में न केवल सराहनीय है बल्कि वंदनीय भी है।

नृत्य विभाग की अध्यक्ष डा. रंजना छाबड़ा ने बताया कि नृत्य विभाग के एमए क्लासिकल डांस के द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अस्मिता गुप्ता, प्योर कथक डांस में भाग ले रही है। अदिति मित्तल ठुमरी इन कत्थक स्टाइल में हिस्सा ले रही है। भावना शर्मा ठुमरी व टेक्निकल कत्थक स्टाइल में भाग ले रही है, जबकि एमए क्लासिकल डांस सेमेस्टर चार की छात्रा म्यूरी मुस्क और अस्मिता गुप्ता ड्यूट में भाग ले रही है। इसमें कत्थक, टेक्निकल, फुटवर्क, तिहाई व रामभजन की प्रस्तुति करेंगी। प्रिंसिपल डा. नीरजा ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता करने वाले विद्यार्थियों को निरंतर अभ्यास करवाते रहने के लिए डा. रंजना छाबड़ा, डा. संतोष व्यास, डा. मिक्की वर्मा के प्रयासों को सराहा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी