बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल अंक लाने वाले मेधावी सम्मानित

सरकारी कन्या सीसे स्कूल नेहरु गार्डन में सालाना समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि इसमें एमपी संतोख ¨सह चौधरी ने शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 06:16 PM (IST)
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल अंक लाने वाले मेधावी सम्मानित
बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल अंक लाने वाले मेधावी सम्मानित

जागरण संवाददाता. जालंधर

सरकारी कन्या सीसे स्कूल नेहरु गार्डन में सालाना समारोह आयोजित किया गया। बतौर मुख्यातिथि इसमें एमपी संतोख ¨सह चौधरी ने शिरकत की। उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को मेहनत करने व परीक्षाओं मे अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें भविष्य की ¨चता करने में अपना समय नहीं गंवाना चाहिए बल्कि अपने आज को जीना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस स्कूल को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्मार्ट स्कूल बनाने में शामिल किया जाएगा। इसमें ऑडीटोरियम, साइंस व कंप्यूटर लैब भी बनवाए जाएंगे। ¨प्रसिपल गु¨रदरजीत कौर ने एनुअल रिपोर्ट पढ़ी। उन्होंने कहा कि लड़कियों को हमेशा अपने क्षेत्र में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए। करियर को आगे बढ़ाने में आत्मविश्वास का महत्वपूर्ण रोल है। अकेडमिक्स, खेलों व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंटस को सम्मानित किया गया। बोर्ड परीक्षाओं में 80 फीसदी से ज्यादा अंक लेने वाले लगभग 100 स्टूडेंटस को अवॉर्ड दिया गया। जिला, स्टेट व नेशनल लेवल खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले करीब 50 स्टूडेंट्स सम्मानित हुए। स्टेट अवार्ड पाने वाले स्कूल टीचर्स अल्का अरोड़ा, जो¨गदर कौर और हुक्मा को भी सम्मानित किया गया। यहां विधायक रा¨जदर बेरी, पंजाब जागृति मंच के सेक्रेटरी दीपक बाली, डिप्टी डीईओ अनिल अवस्थी, कौंसलर राधिका पाठक, समाजसेविका परवीन अबरोल, पंकज मेहता, इंद्रकिरण, निशी खन्ना, निरंजन ¨सह मान, बीके धीर आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी