अब आदमपुर एयरपोर्ट पर 550 मीटर विजिबिलिटी में लैंड करेंगे विमान

धुंध के दिनों में आदमपुर क्षेत्र में विजिबिलिटी कम हो जाती है, जो फ्लाइट्स की लैं¨डग को प्रभावित कर सकती है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jun 2018 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jun 2018 11:48 AM (IST)
अब आदमपुर एयरपोर्ट पर 550 मीटर विजिबिलिटी में लैंड करेंगे विमान
अब आदमपुर एयरपोर्ट पर 550 मीटर विजिबिलिटी में लैंड करेंगे विमान

मनुपाल शर्मा, जालंधर : सर्दियों में धुंध के चलते कम विजिबिलिटी में भी यात्री विमान आदमपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने में सक्षम होंगे। अगर डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन (डीजीसीए) स्पाइस जेट एयरलाइंस को आदमपुर एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आइएलएस) के चा‌र्ट्स को अप्रूवल दे देता है, तो महज 550 मीटर विजिबिलिटी में भी विमान लैंड हो सकेंगे। आदमपुर दिल्ली के बीच फ्लाइट शुरू होने पर इस बात की आशंका जाहिर की जा रही थी कि धुंध के दिनों में आदमपुर क्षेत्र में विजिबिलिटी कम हो जाती है, जो फ्लाइट्स की लैं¨डग को प्रभावित कर सकती है। स्पाइस जेट मौजूदा समय में दिल्ली-आदमपुर के बीच बंबार्डियर क्यू 400 विमान का संचालन कर रही है और यह विमान कैट-1 आइएलएस आपरेशंस के लिए अप्रूव्ड है। कैट-1 आइएलएस के लिए 550 मीटर विजीबिलिटी की जरूरत रहती है। आइएलएस के साथ लैं¨डग करने के लिए विमान के पायलट भी दक्ष होने चाहिए। मौजूदा समय में आदमपुर एयरपोर्ट रनवे पर लोकालाइजर अप्रोच 1500 मीटर विजिबिलिटी के साथ लैंडिंग संभव है। हालांकि सर्दियों में दिसंबर-जनवरी माह में धुंध पड़ती है तो कई बार आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन पर विजिबिलिटी 1500 मीटर से भी नीचे आ जाती है। अगर आदमपुर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला विमान कैट-1 आइएलएस से लैस नहीं है तो फिर लैंडिंग करने में परेशानी हो सकती है। फिलहाल शाम को हो रहा है फ्लाइट का संचालन

फिलहाल दिल्ली से आदमपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट शाम 4:45 बजे आती है और 20 मिनट बाद 5.05 बजे वापस लौट जाती है। हालांकि सुबह के समय भी फ्लाइट शुरू करने की मांग हो रही है। शाम की बजाय सुबह के वक्त में धुंध अपना असर ज्यादा दिखाती है। सर्दियों में धुंध की वजह से विजिबिलिटी कम होने की आशंका बनी रहती है और इसी से सुबह की फ्लाइट भी प्रभावित हो सकती है, लेकिन कैट-1 आइएलएस लैंडिंग के लिए सहायक साबित होगा।

chat bot
आपका साथी