जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट में घुसा Covid-19, चार अधिकारी कोरोना पाजिटिव

आदमपुर एयरपोर्ट में काम करने वाले चार अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। राहत की बात यह कि इन अधिकारियों का यात्री टर्मिनल के साथ कोई संपर्क नहीं थी। वहं एयरपोर्ट में सावधानी के तौर पर लगातार सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 11 Dec 2020 10:57 AM (IST) Updated:Fri, 11 Dec 2020 10:57 AM (IST)
जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट में घुसा Covid-19, चार अधिकारी कोरोना पाजिटिव
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही है।

जालंधर, जेएनएन। सिविल एयरपोर्ट आदमपुर से संबंधित एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के चार अधिकारी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। पाजिटिव पाए गए चारों अधिकारी क्वारंटाइन में हैं। चार अधिकारियों के कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि एयरपोर्ट डायरेक्टर केवल कृष्ण ने भी की है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर केवल कृष्ण ने कहा कि चारों ही अधिकारी विभिन्न विभागों से संबंधित थे, लेकिन पैसेंजर टर्मिनल के साथ उनका कोई संपर्क नहीं था। उन्होंने कहा कि पैसेंजर टर्मिनल की बकायदा तौर पर सैनिटाइजेशन लगातार जारी रखी गई है और कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि टर्मिनल से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की भी बकायदा तौर पर सैनिटाइजेशन एवं मास्क पहनने को अनिवार्य बनाया गया है।

जालंधर में तेजी से बढ़ा कोरोना का प्रकोप

जिले में त्योहारी सीजन के बाद से कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। शुक्रवार को तीन सेहत कर्मियों सहित 134 लोग पाजिटिव मिले। इसके साथ ही तीन संक्रमितों की मौत हो गई और 99 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर लौट गए। इस समय पुरुषों के मुकाबले महिलाएं कोरोना से अधिक संक्रमित हो रही हैं। त्योहारों व शादियों के सीजन में ज्यादातर महिलाएं बाजारों में खरीदारी करने के लिए निकली और एहतियात न बरतने से कई कोरोना वायरस की चपेट में आ गई। वहीं जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के लिए अब तक 9399 हेल्थ केयर वर्करों की पहचान की गई है। इस महीने के अंत तक वैक्सीन आने की उम्मीद है।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी