CoronaVirus: जालंधर बस स्टैंड में बिना मास्क घूमने पर होगी कार्रवाई, पंजाब रोडवेज के अधिकारी करेंगे चेकिंग

पंजाब रोडवेज के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिंहास वीरवार को जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर चेकिंग करने के लिए जालंधर पहुंच गए हैं। मिंहास डिपो परिसर में कुछ इंक्वायरी से जुड़े मामलों को देखेंगे और फिर बस स्टैंड परिसर में जाकर चेकिंग करेंगे।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 03 Dec 2020 09:50 AM (IST) Updated:Thu, 03 Dec 2020 09:50 AM (IST)
CoronaVirus: जालंधर बस स्टैंड में बिना मास्क घूमने पर होगी कार्रवाई, पंजाब रोडवेज के अधिकारी करेंगे चेकिंग
पंजाब रोडवेज की अफसरशाही के पास बिना मास्क के यात्रियों को जुर्माना लगाने के अधिकार नहीं है।

जालंधर, जेएनएन। बसों में सफर के दौरान व बस स्टैंड परिसर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यात्रियों द्वारा मास्क पहनना सुनिश्चित करने के लिए पंजाब रोडवेज की अफसरशाही काफी गंभीर नजर आ रही है। पंजाब रोडवेज के डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिंहास वीरवार को जालंधर के शहीद ए आजम भगत सिंह इंटरस्टेट बस टर्मिनल पर चेकिंग करने के लिए जालंधर पहुंच गए हैं। डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिंहास चेकिंग से पहले डिपो परिसर में कुछ इंक्वायरी से जुड़े मामलों को देखेंगे और उसके बाद बस स्टैंड परिसर में जाकर चेकिंग करेंगे।

डिप्टी डायरेक्टर परनीत सिंह मिंहास ने वीरवार को जालंधर बस स्टैंड की चेकिंग करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि यह बेहद जरूरी हो गया है कि कोई भी यात्री बिना मास्क के बस स्टैंड परिसर व बसों में सवार न हो सके। इसके लिए पंजाब रोडवेज की तरफ से अपने स्टाफ को तमाम तरह की हिदायतें दी गई हैं। बावजूद इसके वह चेकिंग करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी यात्री बिना मास्क के नजर न आए।

हालांकि असलियत यह है कि पंजाब रोडवेज की अफसरशाही के पास बिना मास्क के यात्रियों को जुर्माना लगाने के अधिकार नहीं है। इस वजह से पंजाब रोडवेज की अफसरशाही अपने स्टाफ पर ही सख्ती कर रही है कि बिना मास्क पहने किसी भी यात्री को बस में सफर न करने दिया जाए।

chat bot
आपका साथी