एलपीयू में अकादमिक प्रतियोगिता शुरू

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय क्षेत्रीय सह-पाठ्यक्रम अकादमिक प्रतियोगिता-2018 की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 08:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 08:31 PM (IST)
एलपीयू में अकादमिक प्रतियोगिता शुरू
एलपीयू में अकादमिक प्रतियोगिता शुरू

जागरण संवाददाता, जालंधर : लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा तीन दिवसीय क्षेत्रीय सह-पाठ्यक्रम अकादमिक प्रतियोगिता-2018 की शुरुआत हुई। प्रतियोगिता में छह जिलों के 150 स्कूलों के चार हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने गिद्दा, गतका, भंगड़ा, कोरियोग्राफी व अन्य प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेकर प्रतिभा का परिचय दिया। हर विद्यार्थी की प्रतिभा काबिल-ए-तारीफ थी। विद्यार्थियों ने शब्द गायन, वार गायन, कविश्री, कविता उच्चारण, भाषण, सुंदर लिखाई, चित्रकला, ज्ञान, लोकनाच, गीत, सोलो डांस, एकांगी की प्रस्तुति दी।

यूनिवर्सिटी के चांसलर अशोक मित्तल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां विद्यार्थी को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। तीन दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में विद्यार्थियों की प्रतिभा देखने को मिलेगी।

chat bot
आपका साथी