स्वतंत्रता दिवस समारोह में 850 पुलिस कर्मी बनेंगे सुरक्षा कवच

डीसीपी राजिंदर सिंह ने बताया कि स्टेडियम के गेट व नाकों के सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त करा दिए हैं। दर्शकों को गेट पर कड़ी सुरक्षा में गुजारा जाएगा।

By Ankit KumarEdited By: Publish:Mon, 14 Aug 2017 02:04 PM (IST) Updated:Mon, 14 Aug 2017 02:04 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 850 पुलिस कर्मी बनेंगे सुरक्षा कवच
स्वतंत्रता दिवस समारोह में 850 पुलिस कर्मी बनेंगे सुरक्षा कवच

जेएनएन, जालंधर। स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस ने स्टेडियम के आसपास 850 पुलिस मुलाजिमों का घेरा बनाया है। मुलाजिम स्टेडियम के गेट, नाकों तथा घरों की छतों पर भी तैनात रहेंगे।

डीसीपी राजिंदर सिंह ने बताया कि स्टेडियम के गेट व नाकों के सीसीटीवी कैमरे भी दुरुस्त करा दिए हैं। दर्शकों को गेट पर कड़ी सुरक्षा में गुजारा जाएगा। समापन के बाद अव्यवस्था ना हो, इसके लिए कार, दो पहिया वाहनों की पार्किग अलग-अलग की गई है। स्टेडियम के आसपास रहने वाले लोगों को सुबह 6.30 बजे से लेकर दोपहर 2.00 बजे तक अपने वाहनों को सड़क पर पार्क न करने को कहा गया है। डायवर्जन व ट्रैफिक प्लान दो बजे तक ही प्रभावी रहेगा।

यह भी पढ़ें: कैप्टन फूंकेंगे गुरदासपुर उपचुनाव का बिगुल, विरोधियों ने भी बढ़ाई सक्रियता

chat bot
आपका साथी