अपनी ड्यूटी वाले पोलिग बूथों पर ही वोट डाल सकेंगे 5,780 कर्मचारी

लोकसभा हलके से संबंधित 5780 कर्मचारी 19 मई को अपनी ड्यूटी वाले पोलिग बूथ पर ही वोट डाल सकेंगे। उन्हें अपने बूथ पर जाने की जरूरत नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 May 2019 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 15 May 2019 06:32 AM (IST)
अपनी ड्यूटी वाले पोलिग बूथों पर ही वोट डाल सकेंगे 5,780 कर्मचारी
अपनी ड्यूटी वाले पोलिग बूथों पर ही वोट डाल सकेंगे 5,780 कर्मचारी

जागरण संवाददाता, जालंधर : लोकसभा हलके से संबंधित 5,780 कर्मचारी 19 मई को अपनी ड्यूटी वाले पोलिग बूथ पर ही वोट डाल सकेंगे। उन्हें अपने बूथ पर जाने की जरूरत नहीं है। चुनावी ड्यूटी को देखते हुए यह निर्देश जारी कर दिए हैं। ड्यूटी वाले पोलिग बूथ पर मतदान की सुविधा के लिए उन्हें चुनाव ड्यूटी सर्टिफिकेट जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला चुनाव अफसर डीसी वरिदर शर्मा ने बताया कि जिन कर्मचारियों की चुनाव ड्यूटी लगी है और उनकी वोट जालंधर लोकसभा हलके में है तो उन्हें सहायक रिटर्निंग अफसर के पास फार्म 12ए भर कर देने के बाद चुनाव ड्यूटी सर्टीफिकेट जारी किए गए हैं। मतदान के दिन वो अपनी ड्यूटी के नजदीकी बूथ के प्रीजाइडिग अफसर को यह सर्टिफिकेट दिखाकर वोट डाल सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नरेट के 506 कर्मचारी, जालंधर देहाती पुलिस के 766 कर्मचारी, फिल्लौर व नकोदर विधानसभा हलकों के 297, शाहकोट हलके के 280, करतारपुर के 295, जालंधर पश्चिम हलके के 750, जालंधर केंद्रीय हलके के 768, जालंधर उत्तरी के 735, जालंधर कैंट के 706 व आदमपुर हलके के 380 कर्मचारियों ने सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था। जो उन्हें मुहैया कराया जा चुका है। इस मौके चुनाव खर्चा आब्जर्वर प्रीति चौधरी व अमित शुक्ला भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी