बस्ती दानिशमंदा से निकली भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु रविदास महाराज के 641वें प्रकाशोत्सव को लेकर श्री गुरु रविदास सभा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Jan 2018 09:30 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jan 2018 09:30 PM (IST)
बस्ती दानिशमंदा से निकली भव्य शोभायात्रा
बस्ती दानिशमंदा से निकली भव्य शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, जालंधर : श्री गुरु रविदास महाराज के 641वें प्रकाशोत्सव को लेकर श्री गुरु रविदास सभा व स्त्री सभा कटड़ा मोहल्ला बस्ती दानिशमंदा की तरफ से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर कमेटी के प्रधान पार्षद मदन लाल खिंदर की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रधान व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला विशेष रूप से उपस्थित हुए। मंदिर में श्री गुरु रविदास महाराज की पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा कटड़ां मोहल्ला, बस्ती दानिशमंदा से शुरू होकर 120 फुटी रोड, बस्तीआत इलाकों से होते-होते हुए फुटबाल चौक पहुंची। यहां से शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए शोभायात्रा संपन्न हुई।

मौके पर मदन लाल खिंदर ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर इस बार शोभायात्रा में ट्रक व ट्राले शामिल नहीं किए गए। यही नहीं, शोभायात्रा को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए अलग से अनुसाशन कमेटी का गठन किया गया था। जिसने शोभायात्रा के कारण ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया।

मौके पर विजय सांपला ने सभा द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें हरसंभव सहयोग देने का यकीन दिलाया। मौके पर विजय खिंदर, तिलक राज खिंदर, विशाल खिंदर, अनुराग खिंदर, किरण खिंदर, राजीव खिंदर, रजनीश खिंदर, नन्नू खिंदर, आशुतोष खिंदर, सोहाग रानी खिंदर, शारदा खिंदर, रीटा खिंदर, कौशल्या खिंदर, चेयरमैन चौधरी परसराम, सोमा यादव, महेश अंगुराल, अमरनाथ भंडारी, सतपाल पाला, नरिदंर प्रकाश, रमेश यादव, देसराज यादव, ज्योति प्रकाश यादव, नरेश कुमार, सूरज यादव, चन्द्र प्रकाश यादव, दर्शन लाल, रत्न लाल सारंगल, तिलक राज सारंगल, पाल डालिया, प्रथम लोच, पलक, तान्या, दिवांशु, काव्या, अंकुश, युवराज, तनवी, स्वर्ण यादव, प्रदीप थापा, ओम प्रकाश लोच, उत्तम मीनिया, पूर्ण चंद, चमन लाल, कमल डालिया, एसएम आर्य, बलविदंर, सतनाम अरोड़ा, रविंदर मेहंदीरत्ता, अशोक अरोड़ा, साबी लोच, गुरदयाल, रत्न अंगुराल, दयावंती, शोभा मीनिया, बंसो देवी, शीतल वस्सन, रानी लोच, बेबी डालिया, संतोष रानी, प्रकाशो देवी, ज्ञानो देवी व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी