'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, जालंधर : फ्लाई उड़ान जिदंगी की ट्रस्ट की तरफ से सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jul 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jul 2017 01:00 AM (IST)
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का दिया संदेश
'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का दिया संदेश

संवाद सहयोगी, जालंधर : फ्लाई उड़ान जिदंगी की ट्रस्ट की तरफ से सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल नेहरू गार्डन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का पहला सेमिनार करवाया गया। सेमिनार में मुख्य अतिथि के तौर पर पीसीएस जय इंद्र सिंह उपस्थित हुए। जय इंद्र सिंह ने कहा कि बेटियों को बचना बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि अगर बेटी नही होगी तो दुनिया आगे नही बढ़ पाएगी। ट्रस्ट के चेयरमैन पंकज मेहता ने बताया कि पिछले एक हफ्ते से स्कूल में बेटी बचाओ अभियान के तहत की प्रतियोगिताएं करवाई गई। स्कूल ही एक ऐसा स्थान होता है। यहां पर हम समाज के लिए अच्छा संदेश आसानी से भेज सकते है। विभिन्न प्रतियोगिता के तहत लड़कियों द्वारा रंगोली, पोस्टर मेकिंग, भाषण, कविता उच्चारण, रोल प्ले आदि में बेटी बचाने का संदेश दिया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाज सेविका प्रवीण अबरोल, कविता विज, डा. जगदीश, नीरु जयरथ, नीना चड्डा, विक्रम शर्मा, मदन लाल, हिमांशु, अनिल, अजय अग्रवाल, एसएस बावा, अमरजीत सिंह, अमन साहनी उपस्थित हुई। प्रिंसिपल गु¨रदर जीत कौर ने सभी लड़कियों को पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़े होने की प्रेरणा दी।

chat bot
आपका साथी