माता गुजरी खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखे चेस के गुर

संवाद सहयोगी, करतारपुर : एसजीपीसी के अधीन चलाए जा रहे माता गुजरी खालसा कॉलेज में विद्यार्थियों को चे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jul 2017 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jul 2017 08:56 PM (IST)
माता गुजरी खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखे चेस के गुर
माता गुजरी खालसा कॉलेज के विद्यार्थियों ने सीखे चेस के गुर

संवाद सहयोगी, करतारपुर : एसजीपीसी के अधीन चलाए जा रहे माता गुजरी खालसा कॉलेज में विद्यार्थियों को चेस खेल की सिखलाई देने के प्रयास से एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया। पंजाब स्टेट चेस एसोसिएशन के सचिव राजिंदर शर्मा, वरुण कुमार फिडे आरबीटर इन चेस ने विशेष तौर से शिरकत कर बच्चों को चेस के गुर सिखाए। वर्कशाप में संस्था के 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वर्कशाप का आयोजन प्रो. बिक्रम सिंह संधू, प्रधान पंजाब स्टेट चैस एसोसिएशन (एसोसिएट प्रोफेसर, माता गुजरी कॉलेज, फतेहगढ़ साहिब) की प्रेरणा से किया। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. जसवीर सिंह ने कहा कि ऐसे प्रयासों से संस्था के विद्यार्थियों का भविष्य रौशन होगा। इस मौके पर डॉ. अमनदीप हीरा, प्रो. सुचेता रानी, प्रो. राजबीर सिंह, प्रो. अमनदीप सिंह, प्रो. सोनिया, प्रो. सुखवीर रूबी, प्रो. सुरभि पंडित, प्रो. अंजलि शर्मा, प्रो. व¨रदर कौर, प्रो. रुचि, प्रो. लवदीप सिंह, प्रो. जसप्रीत सिंह, प्रो. नवजोत कौर, प्रो. राजविंदर कौर, प्रो. स्तुति, प्रो. चेतना शर्मा, प्रो. गुरसिमरन पाल, प्रो. अमन, प्रो. करनवीर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी