सीटी के 13 विद्यार्थी 1.80 लाख वार्षिक पैकेज पर चयनित

जासं, जालंधर : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मल्टी नेशनल कंपनी जैनपैक द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Mar 2017 08:15 PM (IST) Updated:Thu, 23 Mar 2017 08:15 PM (IST)
सीटी के 13 विद्यार्थी 1.80 लाख वार्षिक पैकेज पर चयनित
सीटी के 13 विद्यार्थी 1.80 लाख वार्षिक पैकेज पर चयनित

जासं, जालंधर : सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में मल्टी नेशनल कंपनी जैनपैक द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कर इंस्टीट्यूट के 13 विद्यार्थियों का चयन किया गया।

ड्राइव में 130 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेते हुए प्रतिभा का परिचय दिया। विभिन्न राउंड के बाद 20 विद्यार्थियों को शार्टलिस्ट किया गया था।

विद्यार्थी करुणा, मनविंदर सिंह, प्रभजोत कौर, नवजीत कौर, आशीष सूद, तनवी अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, पिंकी, प्रभजोत, विशाल, लवप्रीत कौर, साहिल कुमार व हनी शर्मा 1.80 लाख रुपए वार्षिक पैकेज के लिए चयनित किया गया है। कंपनी के एचआर चरणजीत सिंह व इशिता दुआ ने बताया कि कंपनी आइटी कार्पोरेशन, बिजनेस मैनेजमेंट में डील करती है। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी व एमडी मनबीर चन्नी ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी