मौत के बाद भिखारी के खाते में मिले 18 लाख

अनमोल चाहल, नूरमहल : सरकारी अस्पताल, नूरमहल में मौत के बाद लावारिस पड़े एक भिखारी के शव को उसके वारिस

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 01:02 AM (IST)
मौत के बाद भिखारी के खाते में मिले 18 लाख

अनमोल चाहल, नूरमहल : सरकारी अस्पताल, नूरमहल में मौत के बाद लावारिस पड़े एक भिखारी के शव को उसके वारिसों को सौंपने के लिए पुलिस जद्दोजहद कर रही है। जो भी वारिस निकलेगा, उसके वारे-न्यारे हो जाएंगे क्योंकि मृतक के बैंक खाते में 18 लाख रुपये से ज्यादा की राशि जमा है।

अस्पताल में पड़ा शव खरैती लाल पुत्र कृपा राम का है जो कुछ दिन पहले नूरमहल के सरकारी अस्पताल में जिंदगी की लड़ाई हार गया। लोगों ने खरैती को इधर-उधर घूमते व मांगकर खाते हुए देखा था। वह ज्यादातर गोशाला मंदिर में रहता था। खरैती लाल की मौत के बाद उससे एक बैंक पासबुक मिली है। इसके मुताबिक उसके पास 18 लाख रुपए की जमा पूंजी है। लंबे अरसे से खरैती लाल की किसी ने सुध नहीं ली। वह रात को कहीं भी सो जाता था। पुलिस ने शव को लावारिस बताते हुए जंडियाला मंजकी के सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है।

सरकारी मुलाजिम था खरैती लाल, मिलती थी पेंशन

खरैती लाल सरकारी मुलाजिम रहा था। इस कारण उसे पेंशन मिलती थी। नूरमहल में किराए के मकान में कमरा ले रखा था। खैराती लाल की दो बेटियां व दो बेटे बताए जा रहे हैं। इसमें से एक बेटी की शादी जालंधर शहर में हुई है। खैराती लाल के आधार कार्ड से उसका पीएनबी खाता है, जिसमें 18,28,841 रुपये हैं।

chat bot
आपका साथी