सादिकपुर की मुअत्तल सरपंच समेत 11 लोग भगोड़े घोषित

शाहकोट : गांव सादिकपुर में नाजायज कब्जों की कार्रवाई में मुअत्तल सरपंत समेच 11 अन्य लोगों को नकोदर क

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 08:44 PM (IST)
सादिकपुर की मुअत्तल सरपंच समेत 11 लोग भगोड़े घोषित

शाहकोट : गांव सादिकपुर में नाजायज कब्जों की कार्रवाई में मुअत्तल सरपंत समेच 11 अन्य लोगों को नकोदर की अदालत ने भगोड़ा करार दिया है। गौरतलब है कि उक्त लोगों के खिलाफ 8 फरवरी 2015 को मामला दर्ज हुआ था और अदालत ने पेश होने के लिए सम्मन भेजे। बावजूद उक्त लोगों ने कानून की परवाह नहीं की। आखिर नकोदर की अदालत की सिविल जज गीता रानी ने सादिकपुर की सरपंच गुरबख्श कौर पत्नी अमरीक सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र अमरीक सिंह, सरबण कुमार पुत्र सुरजीत (लाली), कर्मजीत कम्मा पुत्र सुरजीत (लाली), लखवीर सिंह लक्खी पुत्र बहादर, जसविंदर सिंह उर्फ शिंदर पुत्र जगतार सिंह, जगतार सिंह पुत्र महिंदर सिंह, सुरजीत सिंह लाली पुत्र महिंदर सिंह, गुरमेज सिंह गेजा पुत्र महिंदर सिंह, रंगत राम व मंगत राम मंगा पुत्र दर्शन सिंह सभी निवासी सादिकपुर को भगोड़ा करार दे दिया। इस संबंध में मॉडल थाना शाहकोट के एसएचओ ओंकार सिंह बराड़ ने कहा कि अदालत ने उक्त लोगों को भगोड़ा करार दे दिया है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी