पंचायत चुनावः जिले में 136 बूूथ अति संवेदनशील घोषित, सुरक्षा के लिए प्रशासन के कड़े प्रबंध

30 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जालंधर प्रशासन ने कमर कस ली है। यहां घोषित 136 अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 27 Dec 2018 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 04:42 PM (IST)
पंचायत चुनावः जिले में 136 बूूथ अति संवेदनशील घोषित, सुरक्षा के लिए प्रशासन के कड़े प्रबंध
पंचायत चुनावः जिले में 136 बूूथ अति संवेदनशील घोषित, सुरक्षा के लिए प्रशासन के कड़े प्रबंध

जागरण संवाददाता, जालंधर : डिप्टी कमिशनर-कम-जिला चुनाव अधिकारी वरिंदर कुमार शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान मतदान शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले में 136 अति संवेदनशील और 290 संवेदनशील बूथों की पहचान की गई है, जिन पर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबन्ध किए जा रहे हैं। बता दें कि पंजाब में पंचायत चुनाव 30 दिसंबर को होने हैं।


डीसी ने बताया कि अति संवेदनशील बूथों में 5 बूथ आदमपुर में, 27 जालंधर पूर्वी में, 25 जालंधर पश्चिमी, भोगपुर में 8, नकोदर में 10, फिल्लौर में 35, रुड़का कलां में 22 और नूरमहल ब्लॉक में 4 पोलिंग बूथ शामिल हैं। इसी तरह लोहियां खास ब्लाक में 11 संवेदनशील, शाहकोट 36, महितपुर 20, आदमपुर 22, जालंधर पूर्वी 28, जालंधर पश्चिमी 46, भोगपुर 25, नकोदर 42, फिल्लौर 29, रुड़का कलां 08 और नूरमहल ब्लाक में 23 पोलिंग बूथ संवेदनशील हैं।


डिप्टी कमिशनर ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी और दुखद घटना पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने मताधिकार के लिए उपयुक्त माहौल प्रदान किया जाएगा। सुरक्षा दस्तों को मतदान में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई को अपनाने के लिए कहा गया है। डिप्टी कमिशनर ने लोगों को आमंत्रण दिया कि वह अपने वोट का प्रयोग बिना किसी डर या भय के करें जिससे जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को और मजबूती मिल सके। जिला प्रशासन की तरफ से पारदर्शी और निष्पक्ष मतदान के लिए सीसीटीवी कैमरों, वीडियोग्राफी की टीम को भी तैनात किया गया है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी