मोटापे से पैदा हो रही घातक बीमारियां

जालंधर, (वि.): मोटापा हटाओ दिवस पर मॉडल टाउन स्थित वीएलसीसी सेंटर में जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इ

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 11:56 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 11:56 PM (IST)
मोटापे से पैदा हो रही घातक बीमारियां

जालंधर, (वि.): मोटापा हटाओ दिवस पर मॉडल टाउन स्थित वीएलसीसी सेंटर में जागरूकता सेमिनार करवाया गया। इसमें कई नामी डाक्टरों व विशेषज्ञों ने अपनी राय रखी। एंटी-ओबेसिटी अभियान का आगाज डॉ. सुरिन्द्र भाटिया ने किया। उन्होंने कहा कि मोटापे से कई घातक बीमारियां पैदा हो रही है। इसके परिणामों से लोगों को जागरुक होना होगा। एरिया हैड मोनिका महाजन ने कहा कि 'स्टैड अप इंडिया' वीएलसीसी का एक ऐसा देशव्यापी अभियान है, जिसके अधीन लंबे समय तक बैठे रहने से पैदा होने वाली परेशानियों से लोगों को अवगत करवाया जाता है। वीएलसीसी के नए शोध पत्र ओबेसिटी इन इडिया कांटेस्ट से स्पष्ट हुआ है कि बैठने की अवधि कम करके एक घटा खड़े होकर काम करते हुए लगभग 50 किलो कैलोरी बर्न की जा सकती है। इसलिए हर रोज दो घटे खड़े रहने से 25,000 से अधिक कैलोरी बर्न की जा सकती है। एंटी ओबेसिटी डे की शुरूआत 15 वर्ष पहले पदमश्री वंदना लूथरा ने वीडियो काफ्रेंिसग के जरिए की थी। इस अवसर पर भार कम करने वाले लोगों ने अपने अनुभव सांझे किए, वहीं, विशेषज्ञों ने अपने सुझाव दिए।

chat bot
आपका साथी