एमजीएन में पर्यावरण दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, जालंधर : पर्यावरण साफ व हरा-भरा रखना जरूरी है क्योंकि यदि पर्यावरण सुरक्षा के हालात

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 11:38 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 11:38 PM (IST)
एमजीएन में पर्यावरण दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, जालंधर : पर्यावरण साफ व हरा-भरा रखना जरूरी है क्योंकि यदि पर्यावरण सुरक्षा के हालात नहीं सुधारे तो आने वाला कल भयानक होगा। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर उसका पालन-पोषण करना चाहिए। तभी हम पर्यावरण के बिगड़ते खतरे से खुद को बचा सकते हैं।

उक्त विचार एमजीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के एनएसएस वालंटियर्स की तरफ से मनाए गए पर्यावरण दिवस के मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमित कोट्स ने व्यक्त किए। उन्होंने एनएसएस के विद्यार्थियों के साथ मिलकर पौधे लगाकर कैंपस की खूबसूरती को बढ़ाया। साथ ही सफाई की शपथ दिलाई। मौके पर आरती, डॉ. दीपा सिकंद कोटस, नीलू, डॉ. राधा अरोड़ा, डॉ. मिहरबान सिंह, डॉ. सुशील कुमार सिंह, डॉ. रवजीत कौर, डॉ. पूजा भारद्वाज, गुरप्रीत कौर, शिवानी गुलाटी, गुरप्रीत कौर, गीतांजलि, दलजीत सीतक, गगनप्रीत कौर, अमन सिंह, अर्पिता सूद व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी