सेहत विभाग ने भरे 31 सैंपल

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निम्न स्तरीय खाद्य पदार्थो की बिक्री

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 10:16 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 10:16 PM (IST)
सेहत विभाग ने भरे 31 सैंपल

जागरण संवाददाता, जालंधर : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने निम्न स्तरीय खाद्य पदार्थो की बिक्री पर नकेल कसने के लिए वीरवार को छापामारी की। जिला सेहत अधिकारी डॉ. जसबीर सिंह ने बताया की फूड सेफ्टी अफसर सुखराओ सिंह व राशु महाजन की टीम ने कपूरथला रोड, काला सिंघा रोड, बस्ती बावाखेल, बस्ती दानिशमंदा, गांव अठोला, माडल टाउन बस्ती गुजां तथा भार्गव कैंप स्थित दुकानों, होटलों, ढाबों तथा दूध बेचने वालों से दूध के 6, दालों व बोतल बंद पानी के 4-4, पनीर, सोस, चाकलेट, बिस्कुट व सोफ्ट ड्रिंक के 2-2 तथा चायपत्ती, नमक, बन्न व जूस का एक-एक सैंपल भरा गया।

chat bot
आपका साथी