मेयर दफ्तर से एलईडी चोरी, बेसमेंट से बरामद

जागरण संवाददाता, जालंधर : निगम की विभिन्न शाखाओं में रोजाना होने वाली हेराफेरी की तर्ज पर अब चोरी भी

By Edited By: Publish:Tue, 01 Sep 2015 12:59 AM (IST) Updated:Tue, 01 Sep 2015 12:59 AM (IST)
मेयर दफ्तर से एलईडी चोरी, बेसमेंट से बरामद

जागरण संवाददाता, जालंधर : निगम की विभिन्न शाखाओं में रोजाना होने वाली हेराफेरी की तर्ज पर अब चोरी भी आम बात हो चुकी है। कभी हाउस टैक्स तो कभी तहबाजारी शाखा के ताले टूटते रहे हैं। लेकिन इस बार चोरों ने तो मेयर दफ्तर को निशाना बना लिया। शनिवार व रविवार के सरकारी अवकाश के दौरान चोर मेयर दफ्तर के कांफ्रेंस हॉल में लगे वीडियो कांफ्रेंसिंग की एलईडी उड़ा ले गए।

सोमवार को दफ्तर खुला तो एलईडी चोरी होने का शोर मचा, लेकिन अधिकारियों ने जुबान दबाए रखी। दोपहर तक थाना डिवीजन नंबर तीन की पुलिस को भी बुलाया गया, तो निगम पुलिस बल के पहले से ही पसीने छूट रहे थे। निगम प्रशासनिक कांप्लेक्स में चौतरफा अफरा-तफरी मची तो एलईडी की तलाश व मुलाजिमों से पूछताछ भी शुरू हुई। आखिरकार बेसमेंट में बनी पार्किंग की सीढि़यों के नीचे से बोरी में बंद एलईडी बरामद हुई। निगम के ज्वाइंट कमिश्नर राजीव वर्मा का कहना है कि चूंकि एलईडी बरामद हो गई, इसलिए कोई एफआइआर नहीं दर्ज करवाया गया है।

chat bot
आपका साथी