एमजीएन के विद्यार्थियों ने लिया सम्मेलन में भाग

जालंधर (वि.) : एमजीएन अर्बन स्टेट के विद्यार्थियों ने लोनावला महाराष्ट्र में 20 से 23 अगस्त तक हुई इ

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 02:11 AM (IST)
एमजीएन के विद्यार्थियों ने लिया सम्मेलन में भाग

जालंधर (वि.) : एमजीएन अर्बन स्टेट के विद्यार्थियों ने लोनावला महाराष्ट्र में 20 से 23 अगस्त तक हुई इंडियन इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशन (आइआइएमयूएन) यूथ कांफ्रेंस में भाग लिया। स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मुकाबले में विश्व के विभिन्न देशों के 200 से भी अधिक प्रतिनिधि आए थे। यहां उन्होंने यूएनओ में होने वाले वाद-विवाद और विचार विमर्श के बारे में जानकारी हासिल की। इस उपलब्धि के लिए एमजीएन स्कूल एजूकेशनल ट्रस्ट के सचिव जरनैल सिंह पसरीजा, प्रिंसिपल जतिंदर सिंह व स्कूल संचालिका राजविंदर कौर द्वारा विद्यार्थियों को बधाई दी गई। और उम्मीद की कि 2016 में यूएनओ यूएसए में होगी जिसमें उनके स्कूल के विद्यार्थियों को भाग लेने का मौका मिलेगा।

chat bot
आपका साथी