दलितों-गरीबों से धक्केशाही कर रही कमिश्नरेट पुलिस

जागरण संवाददाता, जालंधर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से 25 जुलाई को गोराया में केंद्र व प्रदेश स

By Edited By: Publish:Tue, 21 Jul 2015 10:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2015 10:04 PM (IST)
दलितों-गरीबों से धक्केशाही कर रही कमिश्नरेट पुलिस

जागरण संवाददाता, जालंधर : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की ओर से 25 जुलाई को गोराया में केंद्र व प्रदेश सरकार की खराब नीतियों के खिलाफ जिलास्तरीय धरना दिया जाएगा। इस धरने की तैयारियों संबंधी मंगलवार को बसपा की ओर से विधानसभा हलका वेस्ट व जालंधर कैंट में मीटिंगें की गई। पार्टी के जालंधर जोन इंचार्ज बलविंदर कुमार, मंडल कोआर्डिनटर जगदीश राणा, शहरी प्रधान धर्मवीर धमा ने कहा कि शहर में अकाली-भाजपा सरकार के प्रभाव में कमिश्नरेट पुलिस की ओर से दलितों-गरीबों के साथ धक्केशाही की जा रही है। बलविंदर कुमार ने कहा कि वेस्ट विधानसभा हलके में निशान सिंह के मामले में पुलिस की ओर से अकाली-भाजपा के प्रभाव में भाजपा नेता खुल्लर को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसी तरह थाना एक की पुलिस की ओर से एक बेकसूर युवक को मकसूदां से उठाया गया और उस पर नशे का झूठा मामला दर्ज कर लिया गया। इसके अलावा थाना आठ की पुलिस भी दलितों के साथ धक्केशाही कर रही है।

इसी तरह विधानसभा हलका कैंट के तहत आते गांव दादूवाल में अकाली नेता की शह पर दलित सरपंच व उनके अन्य साथियों पर सरपंच के घर में ही हमला किया गया। दलित सरपंच के पति व उसके साथियों पर झूठा पर्चा दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने अपना व्यवहार नहीं बदला तो संबंधित थानों के आगे प्रदर्शन किए जाएंगे। मीटिंग में बसपा नेता जसपाल सिंह, हमीरी खेड़ा, बिंदर सल्लण, रणजीत सरहाली, विजय यादव, सु¨रदर महे, चमन लाल सोनू, सोढी चाचोवाल, जसपाल पंच, सु¨रदर पाल धनी पिंड, सतपाल पाला आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी