संत सुरिंदर सिंह के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सुखबीर

संवाद सहयोगी, गोराया : उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल वीरवार को काहना ढेसीयां पहुंचे। वहां उन्होंने संत

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 10:36 PM (IST)
संत सुरिंदर सिंह के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे सुखबीर

संवाद सहयोगी, गोराया : उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल वीरवार को काहना ढेसीयां पहुंचे। वहां उन्होंने संत सुरिंदर सिंह की पवित्र देह पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और परिवार के साथ दुख व्यक्त किया।

इस मौके पर डिप्टी सीएम सुखबीर बादल ने कहा कि संत सुरिंदर दास जी ने संत बाबा तरलोक सिंह सत्संग घर काहना ढेसीयां में मुखी के तौर पर निभाई सेवा के जरिए देश-विदेश में प्यार, उदारता व भाईचारक सांझ का प्रसार किया। उन्होंने कहा कि संत सुरिंदर सिंह एक पवित्र आत्मा थे, जिन्होंने अध्यात्मिकता के मार्ग पर चलते हुए अपने श्रद्धालुओं के दुख दूर किए। इस मौके सीपीएस अविनाश चंद्र, विधायक सरवन सिंह फिल्लौर, जिला योजना कमेटी जालंधर के चेयरमैन गुरचरण सिंह चन्नी, गुरमीत सिंह दादूवाल, पुलिस कमिश्नर युरिंदर सिंह हेअर, डीसीपी राजिंदर सिंह, एसएसपी देहाती जसप्रीत सिंह सिद्धू समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी