मंदिरों में फूल बनकर बरसे होली के रंग

संवाद सहयोगी, जालंधर : होली के रंग शहर के मंदिरों में फूल बन कर बरसे। कहीं पर ठाकुर जी के भजनों का न

By Edited By: Publish:Thu, 05 Mar 2015 10:28 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2015 10:28 PM (IST)
मंदिरों में फूल बनकर बरसे होली के रंग

संवाद सहयोगी, जालंधर : होली के रंग शहर के मंदिरों में फूल बन कर बरसे। कहीं पर ठाकुर जी के भजनों का निरंतर दौर चल रहा था, तो कहीं फूलों की होली से भक्तजन सराबोर हो रहे थे। शहर के मंदिरों में यह दौर दिन भर चलता रहा। इसे लेकर 'दैनिक जागरण' ने विभिन्न मंदिरों का दौरा किया।

श्री देवी तालाब मंदिर

श्री देवी तालाब मंदिर, स्थित श्री राम हाल में 'होरी उत्सव' का आयोजन वीरवार को किया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक अशोक शर्मा व कुमार आशु ने ठाकुर जी के भजनों से सभी को झूमने पर विवश कर दिया। भजन संध्या का आगाज उन्होंने श्री गणेश वंदना के साथ किया। इसके बाद उन्होंने 'ब्रज में खेलेंगे ठाकुर जी संग होली' व 'राधा रानी फूल ले लो' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। देर रात तक भक्तजन इन पर झूमते रहे। इस दौरान भक्तों ने जब फूलों की बरसात की तो पूरा माहौल भक्ति के रंग में रंग गया। इस अवसर श्री देवी तालाब मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष शतल विज, महासचिव राजेश विज, बीएम अरोड़ा, पविंदर बहल, अश्वनी गुप्ता, बलदेव आनन्द, पवन मेहता, विनय जांलधरी, सौरभ शर्मा, राकेश महाजन, रमन शर्मा, डा. राजेश चोपड़ा, अजय कुमार व अन्य मौजूद थे।

ट्रस्ट महाकाली मंदिर

इसी तरह ट्रस्ट महाकाली मंदिर में होली उत्सव मनाया गया। इस क्रम में दिन भर भंडारे का दौर चला व रात को भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योगेश्वर शर्मा, नरिंदर सहजपाल, अशोक सोबती, पंडित रमाकांत मिश्रा, चन्द्र मोहन ढींगरा, अशोक कुमार, किरण कुमार, नरेश सहगल, राजेश शर्मा, यश प्रभाकर, अश्वनी सूरी व वरुण मदान आदि मौजूद थे।

श्री बावा लाल दयाल मंदिर, दिलबाग नगर

बावा लाल दयाल मंदिर, दिलबाग नगर में गद्दीनशीन महामंडलेश्वर 1008 महंत गंगा दास की अध्यक्षता में होली महोत्सव मनाया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने फूलों के साथ होली खेली। इस दौरान महंत गंगा दास ने श्रद्धालुओं को भक्ति के रंग में रंगने की अपील की। महंत केशव दास ने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर धर्मपाल शर्मा, मनोहर दास, अजय दास, श्वेता शर्मा, सुभाष कुमार, सरोज रानी, माया रानी, आशा रानी आदि मौजूद थे।

भाई दित्त सिंह नगर

इच्छापूर्ण बालाजी सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से श्री इच्छापूर्ण बाला जी धाम अड्डा टांडा चौक में होली सेलिब्रेशन किया गया। इसके बाद भाई दित्त सिंह नगर, ढन्न मोहल्ला स्थित दशहरा ग्राउंड में होली उत्सव मनाया गया। इस क्रम में दोपहर को मेहंदीपुर बाला जी की चौकी का आयोजन हुआ, जिसमें भक्त अजय पुरी ने बाला जी के भजनों का गुणगान किया। इसके बाद फूलों की होली खेली गई। शाम को होलिका दहन किया गया। इस मौके पर पवन वर्मा, जतिंदर मल्होत्रा, विपिन सरीन, राकेश कुमार, महिंदरपाल, दीपक मेहता, शुभम कपूर, जतिंदर गुलाटी, विशाल मल्होत्रा व अन्य मौजूद थे।

गढ़ा शापकीपर एसोसिएशन की तिलक होली

गढ़ा शापकीपर एसोसिएशन के सदस्यों ने तिलक होली मनाकर जल संरक्षण का संदेश दिया। इलाके के दुकानदारों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर होली सेलिब्रेट की। मौके पर बबला कन्नौजिया, रमेश कन्नौजिया, आरके कन्नौजिया, तरुण कन्नौजिया, सुनील भारद्वाज, कीमती लाल, यश कुमार, भगत पम्मा, विक्की आदि मौजूद थे।

नौहरियां मंदिर, गुड़ मंडी

गुड़ मंडी स्थित नौहरियां मंदिर में फूलों की होली खेली गई। मंदिर की संचालिका महंत दमयंती दास की अध्यक्षता में ठाकुर जी के भजनों के बाद फूलों की होली खेली गई। इसके बाद सरकारी स्कूल में होलिका दहन भी की गई। मौके पर नरेश गुप्ता, प्रीतम सिंह अरोड़ा, कृष्ण लाल, राज कुमार, हैप्पी सेतिया व अन्य मौजूद थे।

श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर, दिलबाग नगर

श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर, दिलबाग नगर में भी फूलों की होली खेली गई। इस दौरान महिला संकीर्तन मंडली ने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर ठाकुर जी को विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर भक्तों को वितरित किया गया।

शिव शक्ति मंदिर, सेठ हुक्म चंद कालोनी

शिव शक्ति मंदिर, सेठ हुक्म चंद कालोनी में महिला संकीर्तन मंडली की तरफ से फूलों की होली खेली गई। इसमें नीना भंडारी, नमीता भंडारी व सुखराज कौर मुख्य रूप से उपस्थित हुई। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की भूमिका दीपाली महाजन, राधा की मीना बांसल, मीरा की कोमल पपनेजा व भिलनी की भूमिका सुमन शर्मा ने अदा की। मंडली की सदस्यों ने 'होली खेली तेरे नाल वृंदावन रहन वालेया' सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। मौके पर प्रोमिला सहगल, ज्योति अग्रवाल, बबीता औलख, वसु सिक्का, सुशील भारती, कमलेश रानी, वाणी, हर्षिता, मंजू, अंजू, सोनिया, ऋचा, ज्योति अग्रवाल, रितु आदि मौजूद थे।

महावीर क्लब न्यू माडल हाउस

इसी तरह महावीर क्लब न्यू माडल हाउस में होली को लेकर रासलीला व फूलों की होली खेली गई। इसमें आकर्षक झांकियों ने सभी को झूमने पर विवश कर दिया। इस मौके पर डॉ. शिखा भगत, पिंकी जुल्का व प्रधान कुलदीप कुमार विशेष रूप से उपस्थित हुए। संस्था की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर विकास शर्मा, कुलदीप मेहरा, सन्नी मेहरा, सन्नी शर्मा, मोनू वर्मा, राज, राघव घई, लक्की लाला, शक्ति वर्मा, बब्बर वर्मा, अशीष अरोड़ा, संदीप भगत, सोनू जैन, लक्की घई, प्रदीप मेहरा, इन्द्रजीत सिंह प्रिंस आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी