लायंस क्लब ने स्कूली बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

संवाद सहयोगी, जालंधर : बढ़ती सर्दी के मद्देनजर लायन क्लब द्वारा सेवा को समर्पित प्रोजेक्ट करते हुए ल

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 02:11 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 02:11 AM (IST)
लायंस क्लब ने स्कूली बच्चों को बांटे गर्म कपड़े

संवाद सहयोगी, जालंधर : बढ़ती सर्दी के मद्देनजर लायन क्लब द्वारा सेवा को समर्पित प्रोजेक्ट करते हुए लायन प्रधान नरेंद्र भसीन की अध्यक्षता में रतन नगर के पहला कदम स्कूल में 150 बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे गए। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान डॉ. पीजेएस अरोड़ा थे। इस मौके पर पूर्व प्रधान लायन डीजी कुंद्रा, लायन सेक्रेटरी रजिंदर पाल सिंह, लायन कैशियर पुनीत मेहरा, पीआरओ आनंद कुमार दुग्गल, केवल शर्मा, एके बहल, उमेश खोसला व अन्य बड़ी संख्या में स्कूली स्टाफ सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी