96) हैनरी, बेरी व राजा हुए ईद की खुशी में शरीक

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 02:06 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 02:06 AM (IST)
96) हैनरी, बेरी व राजा हुए ईद की खुशी में शरीक

संवाद सहयोगी जालंधर

ईद-उल-फितर के मौके पर जालंधर की मदनी मस्जिद में ईद की नमाज में विशेष रूप से पंजाब मुस्लिम फ्रंट के प्रधान मोहम्मद कलीम आजाद ने पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी। इसके बाद सोसायटी ने ईद मिलन समारोह का आयोजन किया। इसमें पूर्व मंत्री अवतार हैनरी मुख्य रूप में उपस्थित हुए और उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान राजिंदर बेरी, विपक्ष नेता जगदीश राजा भी शामिल हुए। इस मौके पर अवतार हैनरी ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और अपसी प्रेम प्यार से रहने का संदेश दिया। इस मौके पर मोहम्मद सरताज, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद जसीम, हाजी शकील, जहजाद, आरजू व अन्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी