तीन सौ प्रतिशत बढ़ी फैक्ट्री लाइसेंस फीस

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 01:02 AM (IST)
तीन सौ प्रतिशत बढ़ी फैक्ट्री लाइसेंस फीस

जागरण संवाददाता, जालंधर

पंजाब सरकार ने फैक्ट्री लाइसेंस की सालाना फीस में तीन सौ प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। उद्योग जगत ने इसे उद्योग की जड़ों पर चोट करने वाला बता तत्काल वापस लेने की मांग की है।

पंजाब सरकार के श्रम विभाग के प्रमुख सचिव विश्वजीत खन्ना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार नई सालाना फैक्ट्री फीस जमा किए बिना फैक्ट्रियों को लाइसेंस नहीं दिया जाएगा। एक उदाहरण के तौर पर 20 किलो वॉट तक की क्षमता वाले फैक्ट्री में यदि 20 कर्मचारी काम करते हैं तो उन्हें अब 450 रुपये सालाना लाइसेंस फीस देना होगा, 50 कर्मचारियों तक के लिए 750 रुपये, 100 कर्मचारियों के लिए 1500 रुपये, 250 कर्मचारियों के लिए तीन हजार रुपये, 500 कर्मचारियो के लिए 4500 रुपये, 1000 कर्मचारियों के लिए 7500 रुपये तो एक हजार से अधिक मजदूरों के लिए 10 हजार पांच सौ रुपये सालाना फीस देना होगा। इसी प्रकार यदि पांच सौ एक किलो वॉट से लेकर एक हजार किलो वॉट क्षमता की फैक्ट्री है तो उसमें 250 कर्मचारियों के लिए 15 हजार रुपये सालाना फीस, 500 तक के कर्मचारियों के लिए 22 हजार पांच सौ रुपये, एक हजार तक के कर्मचारियों के लिए 30 हजार रुपये और एक हजार से अधिक कर्मचारियों के लिए 37 हजार पांच सौ रुपये सालाना फीस देनी होगी।

तत्काल वापस लें बढ़ोतरी: नरिंदर सग्गू

फोकल प्वाइंट इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान नरिंद्र सिंह सग्गू ने अपने बयान में कहा कि दूसरे राज्यों में दो या तीन साल में दस या पंद्रह प्रतिशत की फीस बढ़ोतरी होती है, लेकिन तीन सौ प्रतिशत की बढ़ोतरी बर्दाश्त के बाहर है।

chat bot
आपका साथी