ऑटो चालक बोला रिश्वत मांगी, एएसआइ ने कहा नहीं

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 12:59 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 12:59 AM (IST)
ऑटो चालक बोला रिश्वत मांगी, एएसआइ ने कहा नहीं

संवाद सहयोग, जालंधर

मिशन चौक में एक ऑटो चालक ने ड्यूटी पर खड़े एएसआई पर पैसे मांगने का आरोप लगा हंगामा किया, वहीं एएसआइ ने कहा कि ऑटो वाला नियम तोड़ रहा था। चालान काटने पर उसने पैसे देने का प्रयास किया। एएसआइ जगजीवन लाल ने बताया कि वह नाके पर खड़े थे कि एक ऑटो वाला ज्यादा सवारियों को बिठाकर आ रहा था। उसे रोका तो वह पैसे देकर कहने लगा कि जाने दो, लेकिन उन्होंने पैसे नहीं लिए और चालान काटा तो उक्त चालक उन पर रिश्वत के आरोप लगाने लगा। ऑटो चालक के समर्थन में पहुंचे ऑटो यूनियन के नेताओं ने इस मामले को पुलिस की धक्केशाही बताया है।

chat bot
आपका साथी