70 बोतल अवैध शराब सहित दो महिलाएं काबू

थाना सदर पुलिस ने वीरवार बाद दोपहर महिला को तीस बोतल अवैध शराब सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 06:25 AM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 06:25 AM (IST)
70 बोतल अवैध शराब सहित दो महिलाएं काबू
70 बोतल अवैध शराब सहित दो महिलाएं काबू

संवाद सहयोगी, होशियारपुर : थाना सदर पुलिस ने वीरवार बाद दोपहर महिला को तीस बोतल अवैध शराब सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एएसआइ सेवादास टीम के साथ रविदास नगर की तरफ जा रहा थे कि बाजीगर कालोनी में घर के बाहर एक महिला सड़क पर प्लास्टिक बैग रख कर खड़ी थी। पुलिस ने शक पड़ने पर बैग चेक किया तो उसमें से तीस बोतल अवैध शराब बरामद हुई। आरोपित की पहचान गुरमीत कौर वासी बाजीगर कालोनी रविदास नगर के रूप में हुई है।

इसी तरह थाना मुकेरियां पुलिस ने बुधवार देर रात महिला को चालीस बोतल अवैध शराब सहित काबू करके मामला दर्ज किया है। एएसआइ गुरमीत सिंह ने बताया कि रुटीन चेकिग के लिए गांव तलवंडी कलां की तरफ जा रहे थे। जब गांव घसीटपुर के पास पहुंचे तो सड़क किनारे महिला प्लास्टिक बैग लेकर खड़ी किसी का इंतजार कर रही थी जो पुलिस को देख एकदम घबरा कर घर मे जाने लगी। शक पड़ने पर उसे रोक लिया और प्लास्टिक बैग की तलाशी ली जिसमें से चालीस बोतल अवैध शराब (तीस हजार एमएल) बरामद हुई। आरोपित महिला की पहचान बंसो वासी घसीटपुर थाना मुकेरियां के रूप में हुई है। 27 किलो चूरा पोस्त सहित कार चालक काबू

संवाद सहयोगी, दसूहा : पुलिस ने विशेष नाके के दौरान कार चालक को 27 ग्राम चूरा पोस्त सहित काबू करके मामला दर्ज कर लिया है। एसआइ तरसेम सिंह ने बताया कि वह टीम के साथ एसडीएम चौक में नाका लगाकर गाड़ियों की चेकिग कर रहे थे। इस दौरान मुकेरियां की तरफ से आ रहा कारचालक भगाने की कोशिश करने लगा। इसके बाद कार चालक बशीर मोहम्मद वासी शेरपुर मीर हाल वासी जैफलपुर (गुरदासपुर) को काबू करके कार की तलाशी ली तो 27 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी